Bihar News: पांच कट्ठा जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प, जमकर हुई मारपीट; वीडियो वायरल
Bihar: एक पक्ष के राजेंद्र राय ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदार ने अवधेश राय के हाथों अपनी जमीन बेच दी थी। अब अवधेश राय उनके हिस्से की भी पांच कट्ठा जमीन कब्जा करना चाह रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अवधेश राय ने अपने परिवार के साथ उनके घर पर चढ़कर मारपीट की। पढ़ें खबर

विस्तार
वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के छौकिया गांव में महज 5 कट्ठा जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस घटना का LIVE वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना बीती देर शाम की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इस झड़प में एक पक्ष के राजेंद्र राय, सुरेश राय, अजय राय, चन्दन कुमार, कल्लू कुमार और मुन्नी देवी घायल हुए हैं। ये सभी छौकिया गांव के ही रहने वाले हैं। वहीं दूसरे पक्ष से शोभा कुमारी, चन्दा कुमारी, रिंकू देवी, अंकित कुमार, राजा कुमार और दिनेश कुमार घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है।
पढ़ें: भागलपुर में सूखा नशे को लेकर विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, एक हिरासत में; पुलिस जांच में जुटी
एक पक्ष के राजेंद्र राय ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदार ने अवधेश राय के हाथों अपनी जमीन बेच दी थी। अब अवधेश राय उनके हिस्से की भी पांच कट्ठा जमीन कब्जा करना चाह रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अवधेश राय ने अपने परिवार के साथ उनके घर पर चढ़कर मारपीट की। उधर दूसरे पक्ष के अवधेश राय का कहना है कि किसी तरह का विवाद नहीं था, लेकिन राजेंद्र राय ने बेवजह घर में घुसकर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अवधेश राय के परिवार के लोग महिला-पुरुष और बच्चे तक लाठी-डंडे से लैस होकर गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।