Bihar News: कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, बुलाई महापंचायत; जानें क्यों
Bihar Hindi News Today: महागठबंधन नेता मंजयलाल राय ने कहा कि पिछले पांच साल में विधायक प्रतिमा दास के कामकाज से कोई भी कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं है। उनका व्यवहार कार्यकर्ताओं के प्रति हमेशा अपमानजनक रहा है। फोन पर बातचीत के दौरान भी वह हिटलर की तरह पेश आती थीं।

विस्तार
वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास के खिलाफ उनके ही कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। रविवार को कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के नेताओं ने बभनीमठ में महापंचायत आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

महापंचायत में स्थानीय विधायक प्रतिमा दास पर गंभीर आरोप लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक ने क्षेत्र के लोगों और महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है। आरोप लगाया गया कि उन्होंने सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं को अपना प्रतिनिधि बना दिया और आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी की।
पढ़ें: '2005 से पहले का बिहार याद कर सीहर उठता है शरीर', वैशाली में बोले पूर्व डिप्टी CM तारकेश्वर प्रसाद
महागठबंधन नेता मंजयलाल राय ने कहा कि पिछले पांच साल में विधायक प्रतिमा दास के कामकाज से कोई भी कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं है। उनका व्यवहार कार्यकर्ताओं के प्रति हमेशा अपमानजनक रहा है। फोन पर बातचीत के दौरान भी वह हिटलर की तरह पेश आती थीं।
नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें दोबारा टिकट दिया तो यह सीट महागठबंधन के हाथ से निकल जाएगी। पंचायत में यह भी तय किया गया कि एक कमेटी गठित कर बिहार प्रभारी और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की जाएगी तथा मांग की जाएगी कि राजापाकर सीट से किसी नए उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका मकसद महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करना है, और इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए जो सभी को साथ लेकर चल सके।