Bihar: 'इनका शासन होता तो दियारा इलाके में पूरी रात आर्केस्ट्रा...', तेजस्वी की रील पर केंद्रीय मंत्री का तंज
Bihar: राज भूषण निषाद ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन स्थापित हुआ है, जिसकी वजह से आज लोग रात में निडर होकर घूम सकते हैं। उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के समय में बिहार में मात्र 86 हजार पुलिसकर्मी थे, जबकि आज डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिस बल तैनात है।

विस्तार
वैशाली विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद समेत कई नेता मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनका मरीन ड्राइव पर रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। अगर ऐसा उनके शासनकाल में होता, तो उन्हें वहीं से उठाकर दियारा इलाके में पूरी रात आर्केस्ट्रा करवाया जाता।

राज भूषण निषाद ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन स्थापित हुआ है, जिसकी वजह से आज लोग रात में निडर होकर घूम सकते हैं। उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के समय में बिहार में मात्र 86 हजार पुलिसकर्मी थे, जबकि आज डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिस बल तैनात है।
पढे़ं: दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में बदमाशों की फायरिंग, छात्रों में दहशत; पुलिस ने खोखा बरामद कर जांच शुरू की
उन्होंने आगे कहा कि तब बिहार में महज 17 हजार बिजली कनेक्शन थे, जबकि आज 3 करोड़ से अधिक उपभोक्ता बिजली का लाभ उठा रहे हैं। वर्ष 2017 तक राज्य के 39 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई। पहले बिजली उत्पादन 700 से 800 मेगावाट के बीच होता था, जो अब बढ़कर 10 हजार मेगावाट से ज्यादा हो चुका है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार ने कई क्षेत्रों में प्रगति की है। लालटेन युग का अंत हमारे नेताओं ने कर दिया। अब पांच पांडव मिलकर कौरवों का भी अंत करेंगे। उन्होंने दावा किया कि अब बिहार में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, बिजली और पानी की व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। 2005 से पहले मेडिकल की पढ़ाई के लिए युवाओं को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन आज राज्य में ही सभी तरह की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है।