सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Deoghar bus accident: Woman from Bihar's Bagaha dies, four women also seriously injured

देवघर बस हादसा: बिहार के बगहा की महिला की मौत, चार महिलाएं भी हुईं गंभीर रूप से घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 29 Jul 2025 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मृतका दुर्गावती देवी के साथ यात्रा कर रहे उपेंद्र माझी ने बताया कि हादसा अचानक हुआ। चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। बस पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

Deoghar bus accident: Woman from Bihar's Bagaha dies, four women also seriously injured
मृतका - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवघर जलाभिषेक यात्रा के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसे में बगहा की एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतका की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ स्थित मोतराजी गांव निवासी गामा माझी की पत्नी दुर्गावती देवी (45 वर्ष) के रूप में की गई है।

loader
Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती देवी शुक्रवार को अपने गांव के अन्य श्रद्धालुओं के साथ देवघर जलाभिषेक यात्रा के लिए रवाना हुई थीं। सोमवार को जलाभिषेक के बाद सभी श्रद्धालु मंगलवार सुबह बासुकीनाथ के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में चालक को झपकी लगने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में पश्चिम चंपारण जिले की जानकी देवी (35), सुशीला (16), सुमन (10) और आशिया देवी (40) शामिल हैं। प्रारंभिक उपचार के लिए सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स पटना रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है।


पढ़ें: अधौरा में पेयजलापूर्ति के लिए लगभग 300 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी, मंत्री जमा खान ने दी जानकारी

मृतका दुर्गावती देवी के साथ यात्रा कर रहे उपेंद्र माझी ने बताया कि हादसा अचानक हुआ। चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। बस पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दुर्गावती देवी की मौत की खबर गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के अनुसार वह मिलनसार और सेवा-भाव वाली महिला थीं। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरा गांव स्तब्ध है। बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। दुर्गावती देवी अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गई हैं। परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया या राहत की घोषणा नहीं की गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed