{"_id":"686a27af184eebbb6301792f","slug":"motihari-bihar-news-6-lakhs-looted-from-a-wholesale-grocery-merchant-at-gunpoint-in-motihari-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1371-3136947-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: किराना थोक व्यापारी से पिस्तौल की नोक पर छह लाख की लूट, नकाबपोश अपराधी फरार; परिवार में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: किराना थोक व्यापारी से पिस्तौल की नोक पर छह लाख की लूट, नकाबपोश अपराधी फरार; परिवार में दहशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Crime: पुलिस ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय पुलिस, तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर अपराधियों के रूट और पहचान का पता लगाने में जुटी है।

लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक बार फिर अपराधियों का बेखौफ आतंक नजर आया। मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर रोड पर स्थित अमन ट्रेडर्स में शनिवार की रात हथियारबंद चार अपराधियों ने धावा बोलते हुए दुकान के मालिक श्रीभगवान केसरी से लगभग छह लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए। यह वारदात रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद से न केवल व्यापारी बल्कि उनका पूरा परिवार सदमे में है।
विज्ञापन

Trending Videos
बुलेट बाइक से आए थे नकाबपोश लुटेरे
पीड़ित व्यवसायी श्रीभगवान केसरी के अनुसार, रोज की तरह दुकान के बाहर लोडिंग और अनलोडिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान काले रंग की रेड पट्टी वाली बुलेट बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाश दुकान के भीतर घुस आए। सभी के हाथों में पिस्तौल थी। उन्होंने गल्ले में रखे करीब छह लाख रुपये जबरन लूट लिए और बिना किसी रोक-टोक के भाग निकले। लुटेरों का हौसला इस कदर बुलंद था कि उन्होंने दुकान में मौजूद कर्मचारियों को भी धमकाकर चुप करा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- गोपाल खेमका हत्याकांड: बेउर जेल से प्रतिबंधित सामग्री बरामद, कई कर्मी निलंबित; डिप्टी CM सम्राट क्या बोले?
घटना के बाद व्यापारी समुदाय में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। अमन ट्रेडर्स में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, और वहां लगे डीवीआर को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। थाना प्रभारी अनुज कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जांच कई तकनीकी पहलुओं पर की जा रही है और स्थानीय बदमाशों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। टेक्निकल सेल की टीम को भी जांच में लगाया गया है।
डिस्ट्रीब्यूटर प्वाइंट होने के कारण था बड़ा नकद लेन-देन
जानकारी के मुताबिक, अमन ट्रेडर्स श्रीभगवान केसरी के स्वामित्व वाली एक थोक दुकान है, जो पारले, पतंजलि, पेप्सी जैसी कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर प्वाइंट के रूप में कार्य करती है। इसके अलावा दुकान में तेल, मैदा, चीनी, रिफाइंड सहित कई एफएमसीजी प्रोडक्ट्स का थोक कारोबार बड़े स्तर पर होता है। इसी वजह से दुकान में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में नकदी मौजूद रहती है।
व्यापारी संगठन ने जताई नाराजगी, गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद घोड़ासहन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने कड़ी निंदा जताई है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन ने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं व्यापारियों के मन में भय का माहौल बना रही हैं, और पुलिस प्रशासन को अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: संदिग्ध हालत में मिला किसान का शव, परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर जताई हत्या की आशंका
‘जल्द होंगे अपराधी गिरफ्तार’
एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय पुलिस, तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर अपराधियों के रूट और पहचान का पता लगाने में जुटी है।