{"_id":"67bc0f785ea90f8d2e09aec1","slug":"motihari-bihar-news-one-girl-died-and-five-others-injured-in-a-road-accident-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1371-2660727-2025-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार की हाइवा ट्रक से भीषण टक्कर, छह साल की बच्ची की मौत; पांच लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार की हाइवा ट्रक से भीषण टक्कर, छह साल की बच्ची की मौत; पांच लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 24 Feb 2025 03:07 PM IST
सार
Motihari News: मोतिहारी में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार तेज रफ्तार हाइवा ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में छह साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोतिहारी में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे एक परिवार की गाड़ी डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के त्रिदेव धर्मकांटा के पास एक हाइवा ट्रक से टकरा गई, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में छह साल की मासूम बच्ची नव्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह की है जब सीतामढ़ी निवासी एक परिवार प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहा था। त्रिदेव धर्मकांटा के पास उनकी कार अचानक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक से भिड़ गई, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मृत बच्ची नव्या के अलावा परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान विशाल कुमार, लाली देवी (विशाल की पत्नी), समर (बेटा), निम्मी (बेटी) और कुणाल कुमार (रिश्तेदार) के रूप में हुई है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कार से बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरियाघाट थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उनके परिवार को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और प्रयागराज से स्नान कर घर लौट रहे थे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे के बाद मृत बच्ची नव्या के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस हादसे की पूरी जांच कर दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हाइवा ट्रक चालक की तलाश जारी है।