{"_id":"66ddaf12b23fbbbcd702c860","slug":"motihari-police-will-take-fake-currency-smuggler-sarfaraz-on-remand-nepal-india-smuggling-network-exposed-2024-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: मोतिहारी पुलिस जाली करेंसी तस्कर सरफराज को रिमांड पर लेगी, नेपाल-भारत तस्करी नेटवर्क का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: मोतिहारी पुलिस जाली करेंसी तस्कर सरफराज को रिमांड पर लेगी, नेपाल-भारत तस्करी नेटवर्क का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 08 Sep 2024 07:35 PM IST
सार
Motihari News: मोतिहारी पुलिस ने कश्मीर के अनंतनाग में पकड़े गए फेंक करेंसी तस्कर सरफराज को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। यह कदम आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर उठाया गया है।
विज्ञापन
मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, आरोपी नजरे सद्दाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोतिहारी पुलिस ने कश्मीर के अनंतनाग में पकड़े गए जाली करेंसी तस्कर सरफराज को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर की जा रही है। चार दिन पहले नेपाल बॉर्डर से करीब दो लाख रुपये के जाली नोट के साथ नजरे सद्दाम और उसके दो अन्य साथी पकड़े गए थे। उन्हीं के बयान के आधार पर सरफराज को गिरफ्तार किया गया था।
Trending Videos
पकड़े गए तस्करों में नजरे सद्दाम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, जो पहले भी मार्च और जून में जाली नोट की सप्लाई कर चुका था। इन तस्करों का कनेक्शन नेपाल के धोरे गांव से है, जहां दो भाई जाली नोट सप्लाई करते थे। ये नोट बॉर्डर पार कर कश्मीर तक पहुंचाए जाते थे, जहां बड़े तस्करों के साथ लेन-देन होता था। मोतिहारी पुलिस सरफराज से पूछताछ कर इस धंधे के किंगपिन तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, नेपाल के धोरे गांव से संतोष सहनी से रुपये लेकर सरफराज कश्मीर में उग्रवादी कार्यों में उनका इस्तेमाल करता है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस तरह की गतिविधियां बढ़ गई हैं। पकड़े गए तस्करों में जाकिर उर्फ मुमताज मोतिहारी के रक्सौल और छतौनी के होटलों में कई बार ठहर चुका था। मोतिहारी में उसकी गतिविधियों की खुफिया जांच अब गहराई से की जा रही है।