Bihar News: इंटरनेशनल स्मगलर का ट्रांजिट जोन बना मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, विदेशी सामग्री जब्त; तीन किए गए डिटेन
मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी में डीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी का पर्दाफाश किया। अर्जेंटीना का पॉपकॉर्न सीड्स, चीनी किशमिश और सूडान का खरबूजे के बीज जब्त किए गए, तीन लोग डिटेन किए गए हैं।
विस्तार
मुजफ्फरपुर के डीआरआई (ड्रग्स एंड रॉयल्टी इंटेलिजेंस) की टीम ने मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के बॉर्डर क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया है। टीम ने अर्जेंटीना का पॉपकॉर्न सीड्स, चीनी किशमिश और सूडान का खरबूजे (मेलन) सीड्स की अवैध खेप जब्त की है। इस मामले में तीन लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, तस्करों ने यह खेप नेपाल के रास्ते भारत में भेजने की योजना बनाई थी। लेकिन डीआरआई की टीम ने समय रहते इस खेप को बरामद कर लिया। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सीमा के पुपरी थाना क्षेत्र के पास अफ्रीकी देश सूडान का 6,500 किलो खरबूजे के बीज जब्त किए गए। वहीं, एनएच 77 के झपहा फ्लाईओवर के पास अर्जेंटीना का पॉपकॉर्न सीड्स और चीनी किशमिश भी बरामद किया गया।
सीतामढ़ी का एक युवक डिटेन
इस मामले में उत्तर प्रदेश के दो लोग और बिहार के सीतामढ़ी का एक युवक डिटेन किए गए हैं। इसके साथ ही दो ट्रक जब्त किए गए हैं। डीआरआई की टीम अब मामले में शामिल अंतरराष्ट्रीय सप्लायर और नेटवर्क की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- BPSC Teacher: गलत पहचान पर हत्या करने वाले दो मुख्य साजिशकर्ता का समर्पण; यूपी निवासी शिक्षिका की जान ली थी
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि टीम देश में किसी भी अवैध विदेशी सामग्री की एंट्री रोकने के लिए सतत कार्यरत है। इसी प्रयास के तहत यह कंसाइनमेंट पकड़ी गई। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।