Bihar News: डुमरा समाहरणालय में युवक का बवाल, डीएम-एसपी को गाली, खुले में चुनौती देना पड़ा मंहगा
सीतामढ़ी जिले के डुमरा समाहरणालय परिसर में एक व्यक्ति ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया और जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया।
विस्तार
सीतामढ़ी जिले के डुमरा समाहरणालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने अचानक जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। समाहरणालय जैसे संवेदनशील और प्रशासनिक केंद्र में शोर-शराबा ही नहीं, बल्कि उक्त व्यक्ति ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ खुलेआम अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। मौके पर मौजूद लोग और पुलिसकर्मी कुछ देर तक मूकदर्शक बने रहे, जिससे वहां मौजूद आम लोग इस नजारे को देखकर स्तब्ध रह गए और कुछ समय तक पूरी घटना को देखते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हंगामा कर रहे व्यक्ति ने लगातार चिल्लाते हुए अधिकारियों को निशाना बनाकर अपशब्द कहे। स्थिति धीरे-धीरे तनावपूर्ण होती चली गई। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी पहले स्थिति को संभालने का प्रयास करते दिखे, लेकिन व्यक्ति के उग्र व्यवहार के सामने वे भी कुछ देर असहाय नजर आए। समाहरणालय परिसर में मौजूद लोगों में भय का माहौल बन गया और कई लोग वहां से हटकर दूर खड़े हो गए।
स्थिति बिगड़ती देख अंततः स्थानीय डुमरा थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, समझाने के दौरान वह और अधिक उग्र हो गया और पुलिस से हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू में लिया और थाने ले गई। पुलिस कार्रवाई के बाद समाहरणालय परिसर में स्थिति सामान्य हो सकी।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
पुलिस के अनुसार, हंगामा करने वाले व्यक्ति की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया वार्ड नंबर 10 निवासी, स्वर्गीय राजकिशोर सिंह के पुत्र राघवेंद्र सिंह उर्फ पंकज सिंह के रूप में हुई है। डुमरा थाना में ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि नहीं हो सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बथनाहा थाना से संपर्क कर उसकी मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समाहरणालय जैसे सुरक्षित माने जाने वाले परिसर में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।