Bihar News: पति बना हैवान, अवैध संबंध से मना करने पर महिला को पीटकर सड़क पर फेंका
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव में एक महिला के साथ अमानवीय उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा।
विस्तार
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिमापुर गांव में एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे सड़क पर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति, सास, ससुर, ननद और घर के अन्य सदस्य मिलकर उसे लगातार प्रताड़ित करते आ रहे हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति अक्सर दो-चार लड़कों को घर लाकर उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था। जब वह इसका विरोध करती, तो उसके साथ मारपीट की जाती थी।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
पीड़िता के अनुसार, बीती रात उसका पति चार लड़कों को घर ले आया और उनसे अवैध संबंध बनाने को कहा। महिला द्वारा इनकार करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और फिर उसे घर से बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति का एक अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध है। साथ ही उसने बताया कि उसके पति के दोस्त, दयालपुर निवासी उमाशंकर की रिश्ते की बहन के साथ भी उसके पति के अवैध संबंध हैं।
घायल महिला ने अपनी पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी के रूप में बताई है। उसने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी रहिमापुर निवासी लालबाबू सिंह के पुत्र संदीप कुमार से लव मैरिज के जरिए हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के सभी लोग उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं फिलहाल घायल महिला का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।