{"_id":"694526bffc5fc3409c019d7c","slug":"muzaffarpur-motipur-circle-office-nazir-shyam-kumar-caught-red-handed-taking-bribe-land-mutation-case-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दाखिल-खारिज के नाम पर सौदेबाजी! मोतीपुर अंचल में रिश्वत लेते नाजिर रंगे हाथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दाखिल-खारिज के नाम पर सौदेबाजी! मोतीपुर अंचल में रिश्वत लेते नाजिर रंगे हाथ गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 03:49 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाजिर श्याम कुमार को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
मोतीपुर अंचल का नाजिर रंगे हाथ गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यालय में कार्यरत नाजिर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित नाजिर श्याम कुमार को जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर 8 हजार रुपये रिश्वत लेते समय पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित राहुल रंजन से जमीन के दाखिल-खारिज के लिए नाजिर श्याम कुमार द्वारा रुपये की मांग की जा रही थी। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पटना स्थित निगरानी थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग पटना की टीम ने जाल बिछाया और आज मोतीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से आरोपित को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय समेत पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित नाजिर श्याम कुमार करीब दो वर्ष पूर्व ही मोतीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित हुआ था। मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को कार्यालय से बाहर ले जाया गया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगरानी विभाग द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
इस संबंध में वादी राहुल कुमार रंजन ने बताया कि जमीन के दाखिल-खारिज को लेकर मोतीपुर अंचल कार्यालय के नाजिर श्याम कुमार ने काम करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया, जिसके बाद नाजिर ने 2 हजार रुपये कम करते हुए 8 हजार रुपये में काम करने की बात कही और इससे कम लेने से इनकार कर दिया।
राहुल रंजन ने आगे बताया कि रिश्वत की लगातार मांग से परेशान होकर उन्होंने शुक्रवार 11 दिसंबर को पटना के निगरानी थाना में नाजिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आज फिर से उन्हें रिश्वत लेकर कार्यालय बुलाया गया था, जहां निगरानी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाजिर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित राहुल रंजन से जमीन के दाखिल-खारिज के लिए नाजिर श्याम कुमार द्वारा रुपये की मांग की जा रही थी। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पटना स्थित निगरानी थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग पटना की टीम ने जाल बिछाया और आज मोतीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से आरोपित को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय समेत पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित नाजिर श्याम कुमार करीब दो वर्ष पूर्व ही मोतीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित हुआ था। मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को कार्यालय से बाहर ले जाया गया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगरानी विभाग द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
इस संबंध में वादी राहुल कुमार रंजन ने बताया कि जमीन के दाखिल-खारिज को लेकर मोतीपुर अंचल कार्यालय के नाजिर श्याम कुमार ने काम करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया, जिसके बाद नाजिर ने 2 हजार रुपये कम करते हुए 8 हजार रुपये में काम करने की बात कही और इससे कम लेने से इनकार कर दिया।
राहुल रंजन ने आगे बताया कि रिश्वत की लगातार मांग से परेशान होकर उन्होंने शुक्रवार 11 दिसंबर को पटना के निगरानी थाना में नाजिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आज फिर से उन्हें रिश्वत लेकर कार्यालय बुलाया गया था, जहां निगरानी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाजिर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।