सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news : female patient died in lackness of treatment in skmch medical hospital

Bihar News: इलाज के अभाव में महिला की मौत, परिजनों का फूटा आक्रोश; डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुज्जफरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Wed, 19 Nov 2025 09:24 PM IST
सार

Bihar News: परिजनों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों ने पहले खून की व्यवस्था खुद करने को कहा, जिसके बाद परिवार ने खून उपलब्ध भी करा दिया, लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने मरीज को नहीं देखा।

विज्ञापन
Muzaffarpur Bihar news : female patient died in lackness of treatment in skmch medical hospital
महिला की मौत के बाद हंगामा - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज (SKMCH) में इलाज के अभाव के कारण एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया।

परिजनों का आरोप है कि देर रात से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ मरीज को देखने नहीं आया, जिसके कारण महिला की मौत हुई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मृतका की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के धरनाथपुर गांव की 30 वर्षीय सविता कुमारी के रूप में हुई है। उसे दो दिन पहले SKMCH में भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि भर्ती के बाद एक दिन तक तो इलाज हुआ, लेकिन उसके बाद न डॉक्टर आए, न ही पैरामेडिकल स्टाफ। इसी बीच महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और खून की कमी की जानकारी दी गई।


पढे़ं: सैप जवान को बालू माफियाओं ने कुचलकर मार डाला, शव पहुंचते ही परिजनों का फूट पड़ा गुस्सा

परिजनों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों ने पहले खून की व्यवस्था खुद करने को कहा, जिसके बाद परिवार ने खून उपलब्ध भी करा दिया, लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने मरीज को नहीं देखा। परिजनों का आरोप है कि इलाज के नाम पर ₹2000 की डिमांड भी की जा रही थी।

मृतका के पिता जयकृष्ण भगत ने कहा कि हम लगातार प्रशासन से अनुरोध कर रहे थे कि बेटी की हालत गंभीर है, आकर देखिए, लेकिन कोई तैयार नहीं था। दवा-सुई तक लगाने को लोग नहीं आ रहे थे। आखिरकार मेरी बेटी की मौत हो गई। इसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है। महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed