सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news :martyrs family demand to accused tit for tat who kill our brave jawan

Bihar News: सैप जवान को बालू माफियाओं ने कुचलकर मार डाला, शव पहुंचते ही परिजनों का फूट पड़ा गुस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुज्जफरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Wed, 19 Nov 2025 08:15 PM IST
सार

Bihar News: परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान के बड़े बेटे राजेश पासवान ने कहा कि बालू माफियाओं ने मेरे पिता को जानबूझकर कुचल दिया। उन्हें भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। सरकार दोषियों पर बुलडोजर चलाए।

विज्ञापन
Muzaffarpur Bihar news :martyrs family demand to accused tit for tat who kill our brave jawan
मृतक - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

पटना के दुल्हिनबाजार में बालू माफियाओं द्वारा की गई बर्बर हत्या के बाद सैप जवान दुखहरण पासवान का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम उनके मुजफ्फरपुर जिले के पैतृक गांव सिरकोहिया पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और माहौल शोक में डूब गया। परिजनों ने हत्यारोपित बालू माफियाओं पर बुलडोजर मॉडल वाली कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बुधवार को दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में बालू तस्करी रोकने के दौरान माफियाओं ने सैप टीम पर हमला कर दिया था। इसी दौरान तस्करों ने स्कॉर्पियो से जवानों को रौंदने की कोशिश की, जिसमें सैप जवान दुखहरण पासवान की मौके पर ही मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को उनका शव एम्बुलेंस से गांव लाया गया। अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई बालू माफियाओं की बढ़ती दबंगई पर आक्रोशित दिखा और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।


पढ़ें:  गोपालगंज में सबसे अधिक, दरभंगा में सबसे कम मतदाता हटे; दोनों सीटों पर BJP की जीत 

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान के बड़े बेटे राजेश पासवान ने कहा कि बालू माफियाओं ने मेरे पिता को जानबूझकर कुचल दिया। उन्हें भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। सरकार दोषियों पर बुलडोजर चलाए और हमारे परिवार को उचित मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।

दुखहरण पासवान पिछले 10 वर्षों से खनन विभाग में सैप जवान के रूप में तैनात थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, तीनों की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि बालू माफियाओं का दबदबा इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस-प्रशासन तक इनके निशाने पर हैं। गांव के लोगों का कहना है कि ऐसी वारदात के बाद भी माफियाओं का बेखौफ घूमना सरकार और प्रशासन के लिए गंभीर सवाल खड़ा करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed