Bihar News: सैप जवान को बालू माफियाओं ने कुचलकर मार डाला, शव पहुंचते ही परिजनों का फूट पड़ा गुस्सा
Bihar News: परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान के बड़े बेटे राजेश पासवान ने कहा कि बालू माफियाओं ने मेरे पिता को जानबूझकर कुचल दिया। उन्हें भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। सरकार दोषियों पर बुलडोजर चलाए।
विस्तार
पटना के दुल्हिनबाजार में बालू माफियाओं द्वारा की गई बर्बर हत्या के बाद सैप जवान दुखहरण पासवान का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम उनके मुजफ्फरपुर जिले के पैतृक गांव सिरकोहिया पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और माहौल शोक में डूब गया। परिजनों ने हत्यारोपित बालू माफियाओं पर बुलडोजर मॉडल वाली कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में बालू तस्करी रोकने के दौरान माफियाओं ने सैप टीम पर हमला कर दिया था। इसी दौरान तस्करों ने स्कॉर्पियो से जवानों को रौंदने की कोशिश की, जिसमें सैप जवान दुखहरण पासवान की मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को उनका शव एम्बुलेंस से गांव लाया गया। अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई बालू माफियाओं की बढ़ती दबंगई पर आक्रोशित दिखा और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।
पढ़ें: गोपालगंज में सबसे अधिक, दरभंगा में सबसे कम मतदाता हटे; दोनों सीटों पर BJP की जीत
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान के बड़े बेटे राजेश पासवान ने कहा कि बालू माफियाओं ने मेरे पिता को जानबूझकर कुचल दिया। उन्हें भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। सरकार दोषियों पर बुलडोजर चलाए और हमारे परिवार को उचित मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।
दुखहरण पासवान पिछले 10 वर्षों से खनन विभाग में सैप जवान के रूप में तैनात थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, तीनों की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि बालू माफियाओं का दबदबा इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस-प्रशासन तक इनके निशाने पर हैं। गांव के लोगों का कहना है कि ऐसी वारदात के बाद भी माफियाओं का बेखौफ घूमना सरकार और प्रशासन के लिए गंभीर सवाल खड़ा करता है।