Bihar: पुणे से लौटने के बाद छात्र ने किया सुसाइड, दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस टीम; क्यों उठाया ये कदम?
साहेबगंज थाना क्षेत्र के प्रकाश कुमार (23) ने अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक छात्र ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मृतक के बड़े भाई ने स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मृतक छात्र की पहचान 23 वर्षीय प्रकाश कुमार, पिता प्रभु कुमार साह, साहेबगंज थाना क्षेत्र के आशा पट्टी परसौनी गांव निवासी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र बाहर रहकर पढ़ाई करता था। उसका पूरा परिवार महाराष्ट्र के पुणे में रहता है। वह कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था और इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने कॉल न उठाने पर गांव के लोगों को जानकारी दी। जब लोग घर पहुंचे, तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
मामले में एफएसएल की भी मदद ली जा रही
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो शव फंदे से लटका हुआ मिला। इस दौरान मृतक का मोबाइल फोन और बैग भी पास में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले में एफएसएल की भी मदद ली जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या से इलाके में सनसनी, यहां फंदे से लटके मिले पिता और तीन पुत्रियां
साहेबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके से मृतक का मोबाइल और बैग बरामद किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह कहीं जाने की तैयारी कर रहा था।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस टीम व स्थानीय लोग।

मामले से संबंधित लिखा-पढ़ी करती हुई पुलिस टीम।