Bihar: सड़क किनारे खड़ी कार में डंफर ने मारी टक्कर, चालक घायल; ग्रामीणों ने भाग रहे डंफर चालक को पकड़ा
Bihar: मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार डंफर ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने भाग रहे डंफर चालक का पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार डंफर ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पुल से आगे बढ़ते हुए एक पेड़ से टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के समय मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इकट्ठा हो गए। डंफर चालक घटना को अंजाम देने के बाद भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसका लगभग एक किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया।
यह घटना साहेबगंज-मोतीपुर मुख्य मार्ग पर सोमगढ़ चौक से पहले हुई। ग्रामीणों ने बताया कि झाझा नदी पर बने पुल के पास साहेबगंज से मोतीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार डंफर ने सड़क किनारे खड़ी टोयोटा टायसोर कार में ठोकर मार दी। कार नदी में गिरने से पहले ही एक पेड़ से टकराकर रुक गई। टक्कर की आवाज सुनकर लोग दौड़े और घायल चालक को कार से बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पढे़ं; समस्तीपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी
ग्रामीणों ने बताया कि डंफर चालक मौके से भाग रहा था, जिसे उन्होंने बाइक से पीछा कर नवलपुर पेट्रोल पंप के पास घेरकर पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि डंफर सड़क पिचिंग करने वाली एजेंसी के बरूराज, चुनई चौक स्थित प्लांट का है।
मौके पर पहुंची साहेबगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साहेबगंज थाने के एसआई रॉकी कुमार ने बताया कि कार सवार घायल चालक का इलाज अभी साहेबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। पीड़ित कार मालिक ने अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है। डंफर चालक को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।