Bihar: एल एस कॉलेज में ABVP छात्रों का जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्राचार्य को कॉलेज में प्रवेश करने से रोका
मुजफ्फरपुर के एल एस कॉलेज में ABVP छात्रों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया और “प्रचार्या गो बैक” के नारे लगाए।
विस्तार
मुजफ्फरपुर के एल एस कॉलेज में आज छात्र-छात्राओं ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कई दिनों से धरना और अनशन कर रहे छात्रों का आक्रोश आज खुलकर सामने आया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया।
मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी पहुंची और छात्रों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। छात्रों ने “प्रचार्या गो बैक” के नारे लगाकर विरोध जताया। छात्रों ने आरोप लगाया कि लगातार धरना और भूख हड़ताल के बावजूद प्राचार्या ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। छात्र कह रहे हैं कि वे कई दिनों से खुले आसमान के नीचे बैठकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्राचार्या ने हालचाल तक नहीं पूछा और कोई समाधान नहीं किया।
ABVP छात्रों की मांगों में हॉस्टल खोलना, लाइब्रेरी की व्यवस्था दुरुस्त करना और कॉलेज की अन्य बुनियादी समस्याओं का समाधान शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
पढे़ं; 'तेज प्रताप ने मेरे कपड़े फड़वाए और वीडियो बनवाया', पूर्व सहयोगी सौरभ ने लगाए लालू के बेटे पर आरोप
कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने तुरंत सक्रिय होकर स्थिति पर नियंत्रण की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने कॉलेज गेट का ताला नहीं खोला और विरोध प्रदर्शन जारी रखा। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल और पढ़ाई-पाठन की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं होने तक उनका अनशन और विरोध जारी रहेगा।