सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Muzaffarpur News: bus going to Patna for Grand Alliance rally caught fire; All 54 passengers absolutely safe

Bihar News: महागठबंधन की रैली में पटना जा रही बस आग के गोले में तब्दील हुई; बाल-बाल बचे 54 यात्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 03 Mar 2024 12:50 PM IST
सार

Muzaffarpur Hindi News: मोतीपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि आज पटना में रैली में शामिल होने के लिए एक बस जा रही थी। उसमें कुल 54 समर्थक बैठे हुए थे। अचानक बस में आग लग गई, जिस कारण बस पूरी तरह जल कर गई। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी लोग सुरक्षित थे।

विज्ञापन
Muzaffarpur News: bus going to Patna for Grand Alliance rally caught fire; All 54 passengers absolutely safe
पटना की महारैली में जा रही बस में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के मुजफ्फरपुर में चलती हुई एक बस में अचानक आग लग गई। इस कारण बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। उसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दरअसल, उक्त बस में सवार यात्री पटना में होने वाली पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस पश्चिम चंपारण जिले से चली थी।

Trending Videos

 
पश्चिम चंपारण से खुली थी बस
जानकारी के मुताबिक, पटना में महागठबंधन की आज जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए यात्रियों को लेकर पश्चिम चंपारण से एक बस खुली थी। इस बस में कुल 54 समर्थक बैठे हुए थे। यह बस पश्चिम चंपारण से रात के 12 बजे जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के NH नारियार पहुंची। तभी अचानक बस में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकलने लगी और बस में धुआं भरने लगा। महज कुछ ही देर में यह चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई और बस से धुआं निकलने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


शीशे तोड़कर बाहर निकले सभी यात्री
बताया जा रहा है कि धुआं निकलता देख बस में बैठे कई समर्थकों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। उसके बाद आनन-फानन में सभी समर्थक बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकलने लगे। चालक ने भी बस को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। उसके बाद मौके पर मौजूद समर्थक और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मोतीपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

सभी यात्री सुरक्षित बचे
सूचना के बाद अग्निशमन विभाग और पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में समय लग गया, जिस कारण बस धू-धू कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री को कुछ नहीं हुआ। बस में सवार रहे सभी 54 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गए और दूसरी बस से जाने के लिए इंतजार में खड़े रहे।
 
इस पूरे मामले पर मोतीपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि आज पटना में रैली में शामिल होने के लिए एक बस जा रही थी। उसमें कुल 54 समर्थक बैठे हुए थे। अचानक बस में आग लग गई, जिस कारण बस पूरी तरह जल कर गई। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी लोग सुरक्षित थे। जली हुई बस सड़क के किनारे करा दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed