{"_id":"6772b2e33925945cfe0daca7","slug":"muzaffarpur-victim-is-wandering-for-justice-with-newborn-says-cousin-exploited-her-false-promise-of-marriage-2024-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नवजात को लेकर न्याय के लिए भटक रही पीड़िता, बताया- चचेरे भाई ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नवजात को लेकर न्याय के लिए भटक रही पीड़िता, बताया- चचेरे भाई ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 30 Dec 2024 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Muzaffarpur News: युवती ने बताया कि न्याय की आस में वह मनियारी थाना गई, लेकिन थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करने के बजाय उसे पंचायत में निपटाने की सलाह दी। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना का रुख किया, लेकिन वहां भी उसे मदद नहीं मिली। पढ़ें पूरी खबर...।

न्याय के लिए नवजात को लेकर दर-दर भटक रही पीड़िता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने 15 दिन के नवजात शिशु को गोद में लेकर पुलिस अधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई ने एक साल तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने गर्भपात का दबाव डाला। अब बच्चे के जन्म के बाद आरोपी और उसके परिजन शादी से इनकार कर रहे हैं।

Trending Videos
शादी का वादा, फिर इनकार
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले प्यार का नाटक करते हुए शादी का वादा किया। लेकिन जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे गर्भपात कराने को मजबूर किया। उसने अपनी मां को अस्पताल भेजकर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। हालांकि पीड़िता ने गर्भपात कराने से इनकार कर दिया। उसने अपनी बहन की मदद से यह निर्णय लिया। 16 दिसंबर को उसने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन अब आरोपी और उसके परिजन बच्चे को स्वीकारने और शादी करने से इनकार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने अधिकारी से लगाई गुहार
युवती ने बताया कि न्याय की आस में वह मनियारी थाना गई, लेकिन थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करने के बजाय उसे पंचायत में निपटाने की सलाह दी। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना का रुख किया, लेकिन वहां भी उसे मदद नहीं मिली। युवती का कहना है कि आरोपी ने थाने में जाकर उसे घर ले जाने और निकाह करने का वादा किया था। लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गया है।
ग्रामीण एसपी ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि मामला गंभीर है और इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। आरोपी और उसके परिवार से पूछताछ की जाएगी। अधीनस्थ अधिकारियों को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।