{"_id":"68c93a2581ecae512b054c00","slug":"pm-modi-flags-off-two-new-amrit-bharat-express-trains-saharsa-to-chahehrata-and-jogbani-to-erode-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Railway: यात्रियों को सौगात, PM मोदी ने दिखाई दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी, जानें रूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indian Railway: यात्रियों को सौगात, PM मोदी ने दिखाई दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी, जानें रूट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,हाजीपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2025 को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की। पहली ट्रेन सहरसा–छेहरटा रूट पर चलेगी, जबकि दूसरी जोगबनी–ईरोड के बीच दौड़ेगी।

भारतीय रेल
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने सोमवार (15 सितंबर 2025) को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सहरसा–छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस
पहली ट्रेन सहरसा–छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अम्बाला कैंट होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। उद्घाटन के तौर पर गाड़ी संख्या 05531 सहरसा–छेहरटा स्पेशल को रवाना किया गया।
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
दूसरी नई ट्रेन जोगबनी–ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो फारबिसगंज, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, पेरम्बूर और काटपाड़ी होकर ईरोड जाएगी। शुभारंभ के मौके पर गाड़ी संख्या 06602 जोगबनी–ईरोड उद्घाटन स्पेशल को रवाना किया गया।
आधुनिक सुविधाओं से है लैस
दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को गैर-एसी प्रीमियम ट्रेन के रूप में तैयार किया गया है। इनमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, फायर डिटेक्शन सिस्टम, टॉक-बैक यूनिट और आधुनिक लाइटिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों से यात्रियों को सस्ती दरों पर तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Trending Videos
सहरसा–छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस
पहली ट्रेन सहरसा–छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अम्बाला कैंट होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। उद्घाटन के तौर पर गाड़ी संख्या 05531 सहरसा–छेहरटा स्पेशल को रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
- इस ट्रेन का नियमित परिचालन छेहरटा से 20 सितंबर और सहरसा से 22 सितंबर से शुरू होगा।
- यह ट्रेन छेहरटा से हर शनिवार रात 22:20 बजे खुलेगी और सोमवार सुबह 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- वहीं, सहरसा से यह ट्रेन हर सोमवार दोपहर 13:00 बजे रवाना होकर बुधवार तड़के 03:20 बजे छेहरटा पहुंचेगी।
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
जोगबनी–ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस
दूसरी नई ट्रेन जोगबनी–ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो फारबिसगंज, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, पेरम्बूर और काटपाड़ी होकर ईरोड जाएगी। शुभारंभ के मौके पर गाड़ी संख्या 06602 जोगबनी–ईरोड उद्घाटन स्पेशल को रवाना किया गया।
- इस ट्रेन का नियमित परिचालन ईरोड से 25 सितंबर और जोगबनी से 28 सितंबर से शुरू होगा।
- यह ट्रेन ईरोड से हर गुरुवार सुबह 08:10 बजे चलेगी और शनिवार रात 19:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
- वहीं, जोगबनी से यह ट्रेन हर रविवार दोपहर 15:15 बजे खुलेगी और बुधवार सुबह 07:20 बजे ईरोड पहुंचेगी।
आधुनिक सुविधाओं से है लैस
दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को गैर-एसी प्रीमियम ट्रेन के रूप में तैयार किया गया है। इनमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, फायर डिटेक्शन सिस्टम, टॉक-बैक यूनिट और आधुनिक लाइटिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों से यात्रियों को सस्ती दरों पर तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।