{"_id":"6968d743b891cd85170e7fcb","slug":"1st-international-bihar-purvanchal-festival-will-be-held-in-sydney-global-platform-purbi-international-launch-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: सिडनी में पहला अंतरराष्ट्रीय बिहार-पूर्वांचल महोत्सव, वैश्विक मंच PURBI International का होगा आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: सिडनी में पहला अंतरराष्ट्रीय बिहार-पूर्वांचल महोत्सव, वैश्विक मंच PURBI International का होगा आगाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Thu, 15 Jan 2026 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Patna News: 22 मार्च 2026 को सिडनी में पहला अंतरराष्ट्रीय बिहार–पूर्वांचल महोत्सव आयोजित होगा। इसी दिन PURBI International मंच का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका उद्देश्य बिहार और पूर्वांचल के युवाओं को सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के माध्यम से सशक्त बनाना है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पहले होगा “अंतरराष्ट्रीय बिहार-पूर्वांचल महोत्सव” का आयोजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगामी 22 मार्च 2026 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पहले “अंतरराष्ट्रीय बिहार–पूर्वांचल महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में दुनिया के 30 देशों में रह रहे प्रवासी पूर्वांचली हिस्सा लेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के विभिन्न राज्यों से विशिष्ट राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्वों की उपस्थिति भी प्रस्तावित है।
Trending Videos
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी गई जानकारी
इस आयोजन की जानकारी पटना के ताज होटल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। बिहार के मूल निवासी और वर्तमान में सिडनी में रहने वाले व्यवसायी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह महोत्सव बिहार और पूर्वांचल की वैश्विक पहचान को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश स्तर पर चर्चित कवि संजीव मुकेश और क्रिकेट व्यवसाय से जुड़े निशांत दयाल भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
PURBI International मंच की औपचारिक शुरुआत
प्रवीण कुमार ने बताया कि इसी दिन सिडनी में PURBI International नामक एक वैश्विक मंच का औपचारिक शुभारंभ भी किया जाएगा। यह मंच मूल्य-आधारित युवा विकास, शांतिपूर्ण राष्ट्रीय एकता और सेवा आधारित आर्थिक मॉडल के निर्माण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से बिहार और पूर्वांचल के युवाओं के लिए गरिमामय और अनुशासित मार्ग तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुरूप युवाओं पर केंद्रित पहल
यह पहल ‘खेलो इंडिया, फिट इंडिया’, NCC, NSS और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुरूप बताई गई है। इसका फोकस खेल, अनुशासन, नेतृत्व, शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता, टीमवर्क, आत्मसंयम और नैतिक नेतृत्व जैसे पहलुओं पर केंद्रित रहेगा।
आयोजकों के अनुसार, इस पहल का मूल विश्वास है कि बिहार और पूर्वांचल के युवाओं को भारत के भविष्य में केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए। यह मंच युवाओं को अनुशासित, कौशलयुक्त और राष्ट्र-प्रथम ‘पुरबिया’ नागरिक के रूप में पहचान और गौरव देने का प्रयास करेगा।
पढ़ें- Bihar: चिराग और चेतन की दही-चूड़ा पार्टी में पहुंचे CM नीतीश समेत कई दिग्गज, रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि
‘सेवा यात्रा’ के माध्यम से सेवा आधारित गतिविधियां
इस पहल की एक प्रमुख प्रतीकात्मक गतिविधि “सेवा यात्रा” होगी, जिसे प्रतिवर्ष आयोजित करने की योजना है। इसके तहत देशभर से चयनित लगभग 1,000 से 1,500 युवा प्रतिभागी रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सामुदायिक सेवा, कौशल कार्यशालाएं, शांति संवाद, सामुदायिक भोजन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
दीर्घकालिक सेवा अर्थव्यवस्था की परिकल्पना
आयोजकों ने बताया कि सेवा यात्रा के आगे यह पहल बिहार–पूर्वांचल के लिए युवा-नेतृत्व वाली दीर्घकालिक “सेवा अर्थव्यवस्था” का ढांचा विकसित करेगी। इसके अंतर्गत सेवा और लॉजिस्टिक्स आधारित उद्यम, आपदा-प्रतिक्रिया, नागरिक लचीलापन, स्वदेशी खेल, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सांस्कृतिक स्टोरीटेलिंग, मीडिया प्लेटफॉर्म, स्वास्थ्य, वेलनेस, नशामुक्ति और विरासत-आधारित धर्मनिरपेक्ष पर्यटन को शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन