सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Asia Cup Hockey 2025: China Thrash Kazakhstan 13-1, Yuanlin Lu Scores Hattrick

Asia Cup Hockey 2025: चीन ने कजाकिस्तान को 13-1 से रौंदा, यूआनलिन लू की हैट्रिक से धमाका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगीर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 31 Aug 2025 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Asia Cup Hockey 2025: यूआनलिन लू की हैट्रिक के अलावा बेनहाई चेन और शिहायो डू ने दो-दो गोल दागे। वहीं चैंगलियांग लिन और जियालोंग ज्यू ने भी दो-दो गोल करके टीम की जीत को ऐतिहासिक बना दिया। पढ़ें रोमांचक मुकाबले की पूरी खबर...।

Asia Cup Hockey 2025: China Thrash Kazakhstan 13-1, Yuanlin Lu Scores Hattrick
चीन ने कजाकिस्तान को दी करारी मात - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप मेंस हॉकी 2025 के तीसरे दिन रविवार को चीन और कजाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में गोलों की बरसात देखने को मिली। करो या मरो की स्थिति में उतरी दोनों टीमों में से चीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान को 13-1 के भारी अंतर से मात दी। इस जीत के साथ चीन ने टूर्नामेंट में अपनी साख फिर से मजबूत कर ली।

loader
Trending Videos

 
यूआनलिन लू बने जीत के नायक
मैच का सबसे बड़ा आकर्षण चीन के स्टार खिलाड़ी यूआनलिन लू रहे, जिन्होंने शानदार हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। उनके आक्रामक खेल और बेहतरीन फिनिशिंग की बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद दबाव झेल रही चीनी टीम ने इस मुकाबले में बेहतरीन वापसी की।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
कजाकिस्तान की आश्चर्यजनक शुरुआत
मैच की शुरुआत कजाकिस्तान ने चौंकाने वाले अंदाज में की। उनके खिलाड़ी आगिमताय दुइसेनगाजी ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं पाई।

यह भी पढ़ें- Asia Cup Hockey : चीन को हराना आसान था या जापान से जीतना टफ है? एक्सपर्ट आज भारत के मैच को लेकर क्या बता रहे
 
पहला क्वार्टर: चीन का पलटवार
गोल खाने के बाद चीन ने तेजी से अपनी रणनीति बदली और आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया। पहले क्वार्टर में ही चीन ने तीन गोल दागकर 3-1 की बढ़त हासिल कर ली। इसी के साथ मैच पूरी तरह उनके पक्ष में चला गया।
 
दूसरे हाफ में गोलों की बरसात
हाफ टाइम तक चीन ने स्कोर 4-1 कर दिया, लेकिन असली जलवा तीसरे क्वार्टर में देखने को मिला। इस दौरान चीन ने लगातार छह गोल दागकर कजाकिस्तान की रक्षा पंक्ति को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। चौथे और अंतिम क्वार्टर में भी चीन का दबदबा कायम रहा और तीन और गोल जोड़कर उन्होंने मुकाबले को 13-1 पर समाप्त किया।
 
चीन के गोल स्कोरर
यूआनलिन लू की हैट्रिक के अलावा बेनहाई चेन और शिहायो डू ने दो-दो गोल दागे। वहीं चैंगलियांग लिन और जियालोंग ज्यू ने भी दो-दो गोल करके टीम की जीत को ऐतिहासिक बना दिया। इसके अलावा क्यूजून चेन और जीएशेंग गाओ ने एक-एक गोल का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- Bihar News: आठ सेकेंड के वीडियो ने खोली बिहार में शराबबंदी की पोल, सड़क पर मची शराब के लिए लूटमार
 
इतिहास रच गई चीन की जीत
13-1 का यह स्कोर एशिया कप हॉकी के इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक माना जा रहा है। इस जीत ने न केवल चीन को टूर्नामेंट में मजबूती दी बल्कि आने वाले मुकाबलों के लिए टीम के आत्मविश्वास को भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed