Asia Cup Hockey: बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को 8-3 से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं, शानदार प्रदर्शन
Asia Cup Hockey: बांग्लादेश की जीत की बड़ी वजह उनका पेनल्टी कॉर्नर रूपांतरण रहा। उन्होंने छह में से चार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं, चीनी ताइपे तीन में से दो मौकों पर गोल कर सका। बांग्लादेश की ओर से अशरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन और मोहम्मद अब्दुल्लाह ने दो-दो गोल दागे।

-
- 1
-
Link Copied
विस्तार
एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के पूल-बी में शनिवार को दर्शकों को गोलों की बरसात देखने को मिली। बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को 8-3 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। दोनों टीमें पहला मुकाबला हार चुकी थीं, ऐसे में यह मैच 'करो या मरो' की स्थिति वाला था। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा 11 गोल इसी मैच में बने। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए चीनी ताइपे की रक्षा पंक्ति को लगातार भेद डाला।

पहले हाफ में कांटे का मुकाबला
शुरुआत में मैच बराबरी का रहा। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागा और हाफ टाइम तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। तीसरे क्वार्टर में बांग्लादेश ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। उन्होंने लगातार चार गोल दागकर चीनी ताइपे को बैकफुट पर धकेल दिया। चौथे क्वार्टर में भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों का जलवा जारी रहा और दो और गोल दागकर स्कोर 8-3 कर दिया। इस बीच चीनी ताइपे केवल एक गोल ही कर सका।

पेनल्टी कॉर्नर से मिला फायदा
बांग्लादेश की जीत की बड़ी वजह उनका पेनल्टी कॉर्नर रूपांतरण रहा। उन्होंने छह में से चार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं, चीनी ताइपे तीन में से दो मौकों पर गोल कर सका। बांग्लादेश की ओर से अशरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन और मोहम्मद अब्दुल्लाह ने दो-दो गोल दागे। रेजाउल बाबू और शोहानुर शोबुज ने एक-एक गोल जोड़ा। मोहम्मद अब्दुल्लाह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। चीनी ताइपे की ओर से शुंग यू शी ने दो और शुंग जेन शी ने एक गोल किया, लेकिन उनका प्रयास टीम को हार से नहीं बचा सका।
पढे़ं; गांववालों ने रस्सी से बांधा, रातभर की पिटाई, सुबह करवाई जबरन शादी; पूर्णिया में अजीबोगरीब कांड
सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार
इस जीत से बांग्लादेश की सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है। पहले मैच में हार के बाद यह जीत उनके लिए बेहद अहम रही। वहीं, चीनी ताइपे को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है, जिससे उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।