{"_id":"67a0b890f2b14e873b0e2edd","slug":"bhojpur-news-armed-miscreants-tried-to-rob-jewellery-shop-in-broad-daylight-incident-captured-on-cctv-camera-2025-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश की, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश की, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 03 Feb 2025 06:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhojpur News: हथियार के बल पर लूट की कोशिश की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनग्रैब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल का एक और मामला सामने आया है। अपराधी अब बिना किसी डर के दिनदहाड़े लूटपाट करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में इसका स्पष्ट प्रमाण देखा जा सकता है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया। हालांकि स्टाफ और दुकानदार की बहादुरी के कारण अपराधी अपने मकसद में सफल नहीं हो सके और गहनों से भरा बैग छोड़कर फरार हो गए।

Trending Videos
कैसे दिया गया घटना को अंजाम?
जानकारी के मुताबिक, घटना भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर-जमालपुर के शर्मा ज्वेलर्स की है। रविवार दोपहर करीब चार हथियारबंद अपराधी दुकान में दाखिल हुए। दुकान में घुसते ही उन्होंने कर्मचारियों को हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की और सोने-चांदी के गहने बैग में भरने लगे। हालांकि स्टाफ की सूझबूझ और तत्परता से इस लूट को नाकाम कर दिया गया। दुकान में मौजूद पिंटू शर्मा ने दूसरे गेट से निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार सतर्क हो गए, जिससे घबराए अपराधियों को गहनों से भरा बैग छोड़कर भागना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाशों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे और वे पूरी योजना के साथ लूट को अंजाम देने आए थे। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने फायरिंग तो नहीं की, लेकिन हथियार दिखाकर कर्मचारियों को धमकाने की कोशिश की।
अपराधियों की तलाश कर रही पुलिस
दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने इस मामले में कोईलवर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। कोईलवर थाना प्रभारी नरोतम चंद्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।
पुलिस की सुस्ती पर उठ रहे सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में डर का माहौल है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की अपराध नियंत्रण नीति पर भी सवाल उठने लगे हैं। अपराधियों के बढ़ते मनोबल को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।