{"_id":"6953b5532da5371c490084ae","slug":"bihar-a-meeting-was-held-to-discuss-celebrating-the-upcoming-ram-navami-festival-in-a-grand-manner-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: आगामी रामनवमी पर्व को दिव्य रूप से मनाने को लेकर बैठक, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: आगामी रामनवमी पर्व को दिव्य रूप से मनाने को लेकर बैठक, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी हुए शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: नितिन नवीन ने कहा कि रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, मर्यादा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। बैठक में तय किया गया कि वर्ष 2026 में पटना की रामनवमी और अधिक भव्य होगी।
नितिन नवीन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार की राजधानी पटना में आगामी रामनवमी पर्व को भव्य, दिव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मंगलवार को पटना में श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन भी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्राओं की तैयारियों की समीक्षा करना तथा आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए रूपरेखा तय करना था।
Trending Videos
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने कहा कि रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, मर्यादा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। भगवान श्रीराम के आदर्श सत्य, धर्म और करुणा आज भी समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा अनुशासन, सौहार्द और सामाजिक समरसता का संदेश देती है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं और आयोजकों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षोंं से श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति यह करती आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: राजगीर में नए साल को लेकर पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़, रोपवे के लिए पहुंच रहे 5 हजार पर्यटक; गुलजार
बैठक में तय किया गया कि वर्ष 2026 में पटना की रामनवमी और अधिक भव्य होगी। इस बैठक में इसी योजना के तहत रामनवमी शोभा यात्रा के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इस वर्ष भी संबंधित समितियों को प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों से सतर्क रहने की अपील की गई।
समापन में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने आयोजक समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामनवमी का यह पावन अवसर समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का माध्यम बने। बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के सभी पदाधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।