सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Nalanda news Rajgir is bustling with tourists, with 5,000 tourists visiting the ropeway daily.

Bihar News: राजगीर में नए साल को लेकर पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़, रोपवे के लिए पहुंच रहे 5 हजार पर्यटक; गुलजार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगीर Published by: पटना ब्यूरो Updated Tue, 30 Dec 2025 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: राजगीर में पिछले साल 2024 में दिसंबर महीने 6 लाख 50 हजार 109 देशी एवं विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। जबकि जनवरी 2025 में 3 लाख 15 हजार 820 देशी एवं विदेशी पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे थें।

Nalanda news Rajgir is bustling with tourists, with 5,000 tourists visiting the  ropeway daily.
पर्यटकों से पटा राजगीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर इन दिनों सैलानियों से खचाखच भरी हुई है। साल 2025 के अंतिम सप्ताह में देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों और थाईलैंड, भूटान व म्यांमार से आए सैलानियों ने शहर को पूरी तरह गुलजार कर दिया है।

Trending Videos


होटलों में पैर रखने की जगह नहीं
शहर के सभी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं पूरी तरह बुक हैं। होटल संचालकों का कहना है कि लंबे समय बाद इतनी बंपर बुकिंग देखने को मिली है। सबसे ज्यादा भीड़ विश्व शांति स्तूप और रोपवे पर देखी जा रही है। पहाड़ की चोटी पर जाने के लिए सैलानियों को लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। शांति स्तूप पहुंचकर पर्यटक मनोरम घाटियों और हरे-भरे पहाड़ों का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्लास ब्रिज और सफारी बने आकर्षण का केंद्र
बच्चों और युवाओं के लिए ग्लास ब्रिज, नेचर सफारी और जू सफारी मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। इन स्थानों पर भी लंबी कतारें लगी हैं। इसके अलावा वेणुवन, सोन भंडार, घोड़ा कटोरा झील, ब्रह्मकुंड और सूर्य कुंड जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। कई पर्यटक प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय और खेल अकादमी का भ्रमण भी कर रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक इन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल बना हुआ है।

पढ़ें: CWC के रिटायर ऑफिसर के घर में भीषण चोरी; ज्वेलरी, नगद और अमेरिकी डॉलर ले गए चोर

पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट है। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। नगर परिषद ने स्वच्छता और पेयजल की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की है। थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि बीएमपी की 3 कम्पनी राजगीर की सुरक्षा में लगी हुई है।इसके अलावा राजगीर थाना की पुलिस टीम भी 24 घँटे मुस्तैद है। पर्यटन विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। नववर्ष के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने भी कहा कि आम दिनों की अपेक्षा नए साल को लेकर भीड़ ज्यादा बढ़ी हुई है। फिलहाल प्रतिदिन 5 हजार से ज्यादा शैलानी रोपवे का लुफ्त उठा रहे हैं। गार्ड की संख्या बढ़ा दी गई है। तो वहीं सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।

पर्यटन विभाग के आकड़ों के अनुसार राजगीर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर वर्ष 2024 में 24 लाख 52 हजार 766 देशी पर्यटक, जबकि 1 लाख 2 हजार 42 विदेशी पर्यटक राजगीर पहुंचे थे। वहीँ सफारी के लिए 7 लाख 20 हजार पर्यटक नेचर और जु सफारी के लिए पहुंचे थें। राजगीर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर वर्ष 2025 में जनवरी से नबंवर तक 23 लाख 37 हजार 383 देशी पर्यटक, जबकि 1 लाख 17 हजार 872 विदेशी पर्यटक राजगीर पहुंचे हैं। वहीं सफारी के लिए 7 लाख 15 हजार पर्यटक नेचर और जु सफारी के लिए पहुंचे हैं। राजगीर में पिछले साल 2024 में दिसंबर महीने 6 लाख 50 हजार 109 देशी एवं विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। जबकि जनवरी 2025 में 3 लाख 15 हजार 820 देशी एवं विदेशी पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे थें।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed