{"_id":"68230d842013c08d6b033400","slug":"bihar-accident-scorpio-hits-vehicle-full-of-wedding-guests-seven-person-injured-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Accident: बरातियों से भरी गाड़ी में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दूल्हा के पिता की मौत; सात बराती घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Accident: बरातियों से भरी गाड़ी में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दूल्हा के पिता की मौत; सात बराती घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 13 May 2025 02:45 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: थाना अध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक ने सड़क किनारे खड़ी सवारी गाड़ी में टक्कर मार दी थी, जिससे गाड़ी पलट गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

परिजन
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र स्थित बेनार मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे के पिता की मौत हो गई, जबकि बरातियों से भरी गाड़ी में सवार सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार देर शाम बिहार शरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के घाट कुसुम्भा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्भा गांव निवासी कुसो बिंद (44 वर्ष), पिता ज्ञानी बिंद के रूप में हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
परिजनों के अनुसार, कुसो बिंद अपने बेटे की बरात लेकर नालंदा के बेनार गांव पहुंचे थे। बेनार मोड़ के पास बारातियों की सवारी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। कुछ लोग गाड़ी से उतरकर पानी पी रहे थे। तभी बिहार शरीफ की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: बम धमाकों से दहल उठा बीएन कॉलेज का कैंपस, छात्र घायल; घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
हादसे में कुसो बिंद समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान कुसो बिंद की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल जिनमें विकास बिंद, विक्रम बिंद, मिथिलेश बिंद, पप्पू बिंद, मोहित कुमार, समर कुमार और अमित कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद बारात में मातम पसर गया। हालांकि, परिवार ने किसी तरह शादी की रस्में पूरी कीं, लेकिन खुशी का माहौल गमगीन हो गया।