सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: Administration's bulldozer action against encroachment January bulldozer action calendar released patna

Bihar News : आज भी अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन ने जनवरी का कैलेंडर किया जारी

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Fri, 02 Jan 2026 01:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar : हाई कोर्ट के आदेश पर पूरे बिहार की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और आम जनता को राहत देने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। हर रोज लगातार अतिक्रमण के खिलाफ   बुलडोजर चलाया जा रहा है। आज फिर पटना की बारी है, जहां जनवरी का कैलेंडर जारी किया गया है। 

Bihar: Administration's bulldozer action against encroachment January bulldozer action calendar released patna
अतिक्रमण हटाओ अभियान। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और आम जनता को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्पष्ट किया है कि प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा बाधा डालने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Weather Update : बिहार में धूप के बाद भी कोल्ड टॉर्चर, समस्तीपुर में पारा 3.8 डिग्री पहुंचा; ऑरेंज अलर्ट जारी
विज्ञापन
विज्ञापन


तय शेड्यूल के अनुसार होगी कार्रवाई
पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर नगर निगम के सभी अंचलों और नगर परिषदों ने जनवरी माह का अतिक्रमण उन्मूलन कैलेंडर जारी कर दिया है। अब पूरी कार्रवाई इसी निर्धारित कैलेंडर के अनुसार की जाएगी। यह विशेष अभियान पटना के सभी 6 अंचलों के साथ-साथ खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर निजामत में भी व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें-Encounter News : बिहार में पुलिस मुठभेड़, डॉक्टर हत्याकांड का मुख्य आरोपी ढेर होते-होते बचा; पैर में लगी गोली

इन इलाकों पर रहेगी पैनी नजर
अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्गों को कवर किया गया है। उन प्रमुख मार्गों में मुख्य रूप से सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन, शेखपुरा मोड़ से रुकनपुरा, बोरिंग रोड, अटल पथ और जेपी गंगा पथ के क्षेत्रों में सख्ती बरती जाएगी। साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गांधी मैदान के चारों तरफ, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन के समीप, बेऊर मोड़ से पहाड़ी और राजाबाजार तक अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके अलावे अन्य क्षेत्र जैसे, कंकड़बाग मुख्या मार्ग, टेम्पू स्टैंड से शालीमार स्वीट्स, नेहरू पथ, चितकोहरा पुल, अनीसाबाद, चिरैयाटांड़ पुल और कारगिल चौक से एनआईटी मार्ग तक यह कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आम जनता की सुविधा के लिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed