{"_id":"6919faf34738553a6b0eff76","slug":"bihar-assembly-election-2025-result-mukesh-sahni-targets-nda-patna-news-vip-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: 'दस हजार में क्या मिलता है? 10 हजार में बिहार सरकार मिलती है', परिणाम पर मुकेश सहनी का बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Politics: 'दस हजार में क्या मिलता है? 10 हजार में बिहार सरकार मिलती है', परिणाम पर मुकेश सहनी का बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:56 PM IST
सार
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए की जीत पैसों के सहारे हुई है, महिलाओं ने उन्हें वोट दिया जबकि युवाओं ने विपक्ष का साथ दिया। उन्होंने सरकार से वादे पूरा करने की अपील की और महागठबंधन की हार पर आत्ममंथन की बात भी कही।
विज्ञापन
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
- फोटो : एक्स@ANI
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा के नतीजे सामने आने के बात जहां एक ओर एनडीए में खुशी की लहर है। तो वही, महागठबंधन के खेमें में गहरी निराशा है। आत्ममंथन का दौर चल रहा है। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में या तो जीत होती है या हार। महागठबंधन को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। एनडीए विजयी हुआ, मैं उन्हें बधाई देता हूं। लेकिन उन्हें जनता का जनादेश नहीं मिला है। वे पैसे के दम पर जीते हैं।
उन्होंने खुलेआम महिलाओं को पैसे दिए और महिलाओं ने उन्हें वोट दिया। युवाओं ने हमारा साथ दिया, लेकिन महिलाओं की बड़ी आबादी ने NDA को वोट कर दिया। साथ ही कहा कि 10,000 में क्या मिलता है? 10,000 में बिहार सरकार मिलती है।
'लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखेंगे'
सहनी ने आगे कहा कि वे लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखेंगे। अब सरकार को जीविका दीदी से किए गए वादे पूरे करने चाहिए। यह सबका नुकसान है, ठीक वैसे ही जैसे जीत होती तो वह सबकी जीत होती।
ये भी पढ़ें- Bihar CM Oath : कल इस्तीफा देकर नया दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार, नई सरकार के गठन की प्रक्रिया होगी शुरू
'लालू परिवार का विवाद पारिवारिक मामला'
वहीं, लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही खींचतान पर उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है। अक्सर हार की जिम्मेदारी किसी एक पर डाल दी जाती है, जो सही नहीं है। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा।
Trending Videos
उन्होंने खुलेआम महिलाओं को पैसे दिए और महिलाओं ने उन्हें वोट दिया। युवाओं ने हमारा साथ दिया, लेकिन महिलाओं की बड़ी आबादी ने NDA को वोट कर दिया। साथ ही कहा कि 10,000 में क्या मिलता है? 10,000 में बिहार सरकार मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखेंगे'
सहनी ने आगे कहा कि वे लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखेंगे। अब सरकार को जीविका दीदी से किए गए वादे पूरे करने चाहिए। यह सबका नुकसान है, ठीक वैसे ही जैसे जीत होती तो वह सबकी जीत होती।
ये भी पढ़ें- Bihar CM Oath : कल इस्तीफा देकर नया दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार, नई सरकार के गठन की प्रक्रिया होगी शुरू
'लालू परिवार का विवाद पारिवारिक मामला'
वहीं, लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही खींचतान पर उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है। अक्सर हार की जिम्मेदारी किसी एक पर डाल दी जाती है, जो सही नहीं है। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा।