{"_id":"697b97bf9edbacc5240c13a1","slug":"bihar-board-exam-2026-bseb-goes-hi-tech-khairiyat-report-will-stop-cheating-exam-schedule-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Board Exam 2026 : हाईटेक हुआ BSEB, अब खैरियत रिपोर्ट से रुकेगी नकल; जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Board Exam 2026 : हाईटेक हुआ BSEB, अब खैरियत रिपोर्ट से रुकेगी नकल; जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
सार
BSEB : इस वर्ष की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हाईटेक होंगी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एक विशेष एग्जामिनेशन मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। पटना जिले में मैट्रिक के लिए 70 और इंटर के लिए 84 केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को पूरी तरह पारदर्शी और कदाचारमुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है। इस बार बोर्ड ने डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी की है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एक विशेष एग्जामिनेशन मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे राज्य के हजारों केंद्रों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: सीएम नीतीश ने फिर दिलाई लालू राज की याद, समृद्धि यात्रा के दौरान समस्तीपुरवासियों को दी बड़ी सौगात
क्या है खैरियत रिपोर्ट?
बोर्ड ने जिसे खैरियत रिपोर्ट का नाम दिया है, उसके जरिए केंद्र के माहौल और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हर पल बोर्ड मुख्यालय को मिलती रहेगी। बोर्ड के इस नए डिजिटल कवच के तहत नामित कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। ये कर्मी अपने मोबाइल में ऐप के जरिए परीक्षा शुरू होने से लेकर पेपर खत्म होने तक की हर छोटी-बड़ी हलचल पर नज़र रखेंगे। परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति, निष्कासन और एडमिट कार्ड की त्रुटियों का डाटा तुरंत ऐप पर अपलोड होगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : बीच शहर में कचरा निस्तारण केंद्र बनने पर विरोध, कहा- सरकार लोगों की जान के साथ न करे खिलवाड़
28 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
राज्यभर में इस बार परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस वर्ष कुल 28 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पटना जिले में ही मैट्रिक के लिए 70 और इंटर के लिए 84 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 13,17,846 होगी, जिसके लिए लगभग 1762 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेंगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 15,12,963 होगी, जिसके लिए 1699 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी चलेंगी। पटना जिले में ही मैट्रिक के लिए 70 और इंटर के लिए 84 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: महिला रोजगार योजना में दो लाख मिलेंगे, शर्तें लागू; सीएम नीतीश ने दिया बड़ा अपडेट
मैदान में उतरेंगे उड़नदस्ता दस्ते
नकल माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए बोर्ड ने उड़नदस्ता पदाधिकारियों की भी तैनाती की है। विभिन्न डायट के व्याख्याताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी 31 जनवरी को अपने आवंटित जिलों के लिए कूच करेंगे और परीक्षा खत्म होने तक वहीं कैंप करेंगे। इनका मुख्य काम केंद्रों पर औचक निरीक्षण करना और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : निगरानी की बड़ी कार्रवाई, प्रखंड कल्याण सह शिक्षा पदाधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने दी हिदायत
हाल ही में शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और विभाग के अपर मुख्य सचिव ने तैयारियों का जायजा लिया। 22 जनवरी की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचारमुक्त संपन्न कराया जाए।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: सीएम नीतीश ने फिर दिलाई लालू राज की याद, समृद्धि यात्रा के दौरान समस्तीपुरवासियों को दी बड़ी सौगात
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है खैरियत रिपोर्ट?
बोर्ड ने जिसे खैरियत रिपोर्ट का नाम दिया है, उसके जरिए केंद्र के माहौल और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हर पल बोर्ड मुख्यालय को मिलती रहेगी। बोर्ड के इस नए डिजिटल कवच के तहत नामित कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। ये कर्मी अपने मोबाइल में ऐप के जरिए परीक्षा शुरू होने से लेकर पेपर खत्म होने तक की हर छोटी-बड़ी हलचल पर नज़र रखेंगे। परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति, निष्कासन और एडमिट कार्ड की त्रुटियों का डाटा तुरंत ऐप पर अपलोड होगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : बीच शहर में कचरा निस्तारण केंद्र बनने पर विरोध, कहा- सरकार लोगों की जान के साथ न करे खिलवाड़
28 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
राज्यभर में इस बार परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस वर्ष कुल 28 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पटना जिले में ही मैट्रिक के लिए 70 और इंटर के लिए 84 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 13,17,846 होगी, जिसके लिए लगभग 1762 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेंगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 15,12,963 होगी, जिसके लिए 1699 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी चलेंगी। पटना जिले में ही मैट्रिक के लिए 70 और इंटर के लिए 84 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: महिला रोजगार योजना में दो लाख मिलेंगे, शर्तें लागू; सीएम नीतीश ने दिया बड़ा अपडेट
मैदान में उतरेंगे उड़नदस्ता दस्ते
नकल माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए बोर्ड ने उड़नदस्ता पदाधिकारियों की भी तैनाती की है। विभिन्न डायट के व्याख्याताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी 31 जनवरी को अपने आवंटित जिलों के लिए कूच करेंगे और परीक्षा खत्म होने तक वहीं कैंप करेंगे। इनका मुख्य काम केंद्रों पर औचक निरीक्षण करना और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : निगरानी की बड़ी कार्रवाई, प्रखंड कल्याण सह शिक्षा पदाधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने दी हिदायत
हाल ही में शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और विभाग के अपर मुख्य सचिव ने तैयारियों का जायजा लिया। 22 जनवरी की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचारमुक्त संपन्न कराया जाए।