Bihar News: जमीन परिमार्जन के नाम पर रिश्वतखोरी, निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को दबोचा
Bihar: पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जमीन परिमार्जन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर गिरफ्तारी की गई, जिससे कार्यालयों में हड़कंप मच गया।
विस्तार
जहानाबाद से सटे पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब निगरानी विभाग की छापेमारी टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है, जो मसौढ़ी अंचल के भदौरा एवं नदौल मौजा में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात है। वह जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड अंतर्गत धरहरा गांव का रहने वाला है।
निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तारी के बाद राजा कुमार के जहानाबाद स्थित थाना रोड पर किराए के मकान में भी छापेमारी शुरू की है। इस कार्रवाई से न सिर्फ मसौढ़ी अंचल कार्यालय बल्कि पास में स्थित नगर परिषद कार्यालय में भी अफरातफरी का माहौल बन गया।
निगरानी विभाग के डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि आरोपी राजस्व कर्मचारी पर आरोप था कि वह नदौल गांव निवासी रवीश कुमार से जमीन परिमार्जन के नाम पर लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा था। लगभग 11 एकड़ भूमि के परिमार्जन के एवज में दो लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसमें बाद में एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
पढ़ें: सदर अस्पताल में सिजेरियन के बाद युवती की मौत, आशा कार्यकर्ता पर घूस लेकर ऑपरेशन कराने का आरोप
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद निगरानी थाना में मामला दर्ज कर मंगलवार को जाल बिछाया गया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने राजस्व कर्मचारी को एक लाख रुपये दिए, निगरानी टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से पूरे मसौढ़ी अंचल में हड़कंप मच गया है। टीम में डीएसपी के अलावा तीन इंस्पेक्टर और भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को सभी साक्ष्यों के साथ निगरानी विभाग अपने साथ ले गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।