Bihar Crime नालंदा में एसबीआई सीएसपी में लूट, हथियारबंद बदमाशों ने 2.60 लाख रुपये उड़ाए; इलाके में हड़कंप
Bihar Crime News Today: हिलसा एएसपी शैलजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए भागने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है।

विस्तार
नालंदा में गुरुवार को नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने संचालक को बंधक बनाकर 2 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में बाइक से आए तीन बदमाशों में से दो मास्क पहने हुए अंदर घुसे, जबकि तीसरा बाहर बाइक पर इंतजार करता रहा। अंदर घुसे बदमाशों ने हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक संदीप पटेल को कब्जे में ले लिया और दराज में रखे कैश को समेट लिया। भागने से पहले अपराधियों ने शटर बाहर से बंद कर दिया और आराम से बाइक पर सवार होकर रामघाट की ओर निकल गए। घटना का पता तब चला जब शटर खोले जाने पर संचालक ने शोर मचाया। उस समय तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे।
पढ़ें: रसुवा जेल से अंडरवर्ल्ड डॉन उदय सेठी फरार, अपहरण-फिरौती मामले में काट रहा था 32 साल की सजा
सूचना मिलते ही हिलसा एएसपी शैलजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए भागने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।