{"_id":"68611d531fd832fbaa02b74d","slug":"bihar-government-s-cooperative-minister-prem-kumar-took-a-dig-at-lalu-yadav-and-rjd-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: 'लालू राज में गरीब-वंचितों के घरों से मुर्गा-बकरी तक चोरी हो जाती थी', मंत्री प्रेम कुमार का तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: 'लालू राज में गरीब-वंचितों के घरों से मुर्गा-बकरी तक चोरी हो जाती थी', मंत्री प्रेम कुमार का तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बक्सर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 29 Jun 2025 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: डॉ. प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि लालू राज में गरीब दलितों और वंचितों के घरों से मुर्गा और बकरी तक की चोरी हो जाती थी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बुजुर्गों, माताओं और बहनों को सम्मान देने के लिए पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये तक कर दी है।

मंत्री प्रेम कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई में रविवार को संत शिरोमणी रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भूवन ने की, जबकि संचालन पूनम रविदास ने किया।

Trending Videos
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों पर चलकर दलितों और महादलितों की भागीदारी हर क्षेत्र में सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब के चित्र का अपमान कर दलितों की भावनाओं को आहत किया है, जिसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सिर्फ अपने परिवार का विकास किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद को देश और समाज के लिए समर्पित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: भारतीय सेना का 'घर-घर शौर्य सम्मान', शहीद हरि कृष्णा राम के परिजनों को किया गया
मौके पर मौजूद बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर दलित और महादलित टोलों में कैंप लगाकर 22 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जो 15 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आज सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है और सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच रही है। साथ ही बाबा साहेब की स्मृति में पंच तीर्थ की स्थापना की गई है।
डॉ. प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि लालू राज में गरीब दलितों और वंचितों के घरों से मुर्गा और बकरी तक की चोरी हो जाती थी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बुजुर्गों, माताओं और बहनों को सम्मान देने के लिए पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये तक कर दी है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने एक बार फिर से एनडीए सरकार को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, राणा प्रताप सिंह, भोला सिंह, इंदु देवी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।