Bihar News: भोजपुर पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कार्रवाई
Bihar News: अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना और आम लोगों को आवागमन की परेशानी से राहत दिलाना था। लंबे समय से रमना मैदान के मुख्य द्वार पर अवैध कब्जे के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे पैदल यात्रियों, बाइक और बड़े वाहनों को गुजरने में दिक्कत हो रही थी।

विस्तार
भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमना मैदान के मुख्य गेट के पास रविवार को पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। भोजपुर एसपी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने बंजारों और अस्थायी झोपड़ियों को हटाकर पूरे क्षेत्र को खाली कराया।

अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना और आम लोगों को आवागमन की परेशानी से राहत दिलाना था। लंबे समय से रमना मैदान के मुख्य द्वार पर अवैध कब्जे के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे पैदल यात्रियों, बाइक और बड़े वाहनों को गुजरने में दिक्कत हो रही थी। दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने साफ कर दिया कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें: सीतामढ़ी में जल संकट को लेकर आमरण अनशन पर बैठे विधायक, बोले- समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आत्मदाह
कई वर्षों से यहां अतिक्रमण की समस्या बनी हुई थी। इसे ध्यान में रखते हुए एसपी के आदेश पर कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि शहर में यातायात सुगम हो सके और सार्वजनिक स्थानों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा सके।