{"_id":"68c39faab9ef067c610608aa","slug":"bihar-news-body-of-a-middle-aged-man-found-in-khandha-relatives-allege-murder-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: खंधा में मिला अधेड़ का शव, हाथ में जलने के निशान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: खंधा में मिला अधेड़ का शव, हाथ में जलने के निशान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 12 Sep 2025 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतक के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत प्रतीत हो रही है।

घटनस्थल पर पहुंचे ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा में गुरुवार की रात संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत हो गई है। मामला हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव स्थित खंधा का है। मृतक की पहचान पचौरा गांव के रहने वाले स्वर्गीय विष्णु देव प्रसाद के (45) बेटे राजनंदन कुमार के रूप में की गई है। परिजन हत्या का आरोप लगा है।

Trending Videos
घटना के संबंध में मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को 3:00 बजे के करीब राजनंदन कुमार खेत देखने के लिए निकाला था। उसके बाद वह शाम तक घर नहीं लौटा, जब फोन किया तो किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली। वहां से गुजर रहे राहगीरों को मोबाइल बजने की आवाज सुनाई दी। जब पास जाकर देखा तो वहां पर शव पड़ा हुआ था। इसके बाद घर वालों को जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन आरोप लगा रहे हैं कि राजनंदन कुमार की हत्या की गई है। सीने को कूचा गया है। दोनों हाथ जले हुए हैं। शव देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि सीने पर चढ़कर कोई कूच दिया है। शरीर में कहीं और भी कोई दाग नहीं लगा हुआ है। वहां पड़ी चप्पल भी साफ सुथरी थी। मृतक का एक पुत्र एवं एक पुत्री है। खेती-बाड़ी का काम कर राजनंदन कुमार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
ये भी पढ़ें- संजय झा के बयान पर गर्माई सियासत, राजद नेता इम्तियाज अशफी बोले- भ्रम फैलाने में जुटा है एनडीए
सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि गुरुवार की रात हरनौत थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पचौरा गांव के समीप खंधा में एक व्यक्ति का शव मिला है। हरनौत थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई और घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया। घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टिया यह बात सामने आई की करंट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। मृतक के हाथ मे जलने के निशान है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।