सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: Chief Minister Nitish Kumar reviewed the preparations for possible flood and drought

CM Nitish Kumar: सीएम ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की तैयारियों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 20 May 2025 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय वह स्वयं बाढ़ व सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हैं और एरियल सर्वे के जरिए भी स्थिति का जायजा लेते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इस माह के अंत तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

Bihar News: Chief Minister Nitish Kumar reviewed the preparations for possible flood and drought
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में संभावित बाढ़ और सुखाड़ से निपटने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

समीक्षा बैठक के दौरान विकास आयुक्त और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा तैयार किए गए मॉनसून 2025 के पूर्वानुमान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जून में सामान्य से कम वर्षा की संभावना है, जबकि जुलाई, अगस्त और सितंबर में सामान्य वर्षापात की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर जून से सितंबर के बीच राज्य में सामान्य वर्षा होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रत्यय अमृत ने संभावित बाढ़ और सुखाड़ की पूर्व तैयारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। जिलों और संबंधित विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें नावों की व्यवस्था, पॉलिथिन शीट, राहत सामग्री, दवाएं, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं।

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने अपने विभाग की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तटबंधों की निगरानी और मरम्मत सहित बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी सभी तैयारियों पर काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार का पहला दायित्व आपदा पीड़ितों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जाती है। सभी विभाग और अधिकारी पूरी सतर्कता से तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि नवंबर 2005 से पहले आपदा प्रबंधन पर गंभीरता से काम नहीं होता था, लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद से आपदा प्रबंधन को प्राथमिकता दी गई। 2007 की बाढ़ और 2008 की कोसी त्रासदी में बड़े पैमाने पर राहत कार्य किए गए। कोसी त्रासदी में करीब 34 लाख लोग प्रभावित हुए थे, जिनके पुनर्वास के लिए विश्व बैंक से सहायता लेकर कार्य किया गया था। 2016 से बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही थी, जिसे 2023 में बढ़ाकर 7 हजार रुपये कर दिया गया। इसके अलावा, आपदाओं में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाता है।

पढ़ें: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का मोतिहारी में भव्य स्वागत, इंजीनियर परवेज मोहम्मद के आमंत्रण पर हुए शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय वह स्वयं बाढ़ व सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हैं और एरियल सर्वे के जरिए भी स्थिति का जायजा लेते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इस माह के अंत तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। जिलाधिकारियों और विभागीय पदाधिकारियों को क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का आकलन करने और लोगों से संवाद कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, तटबंधों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल की व्यवस्था और फसल क्षति की स्थिति में किसानों की मदद के लिए भी पूर्व तैयारी के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मौसम के बदलाव को देखते हुए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री और सचिव अपने-अपने जिलों में जाकर बैठक करें, स्थिति का आकलन करें और कार्रवाई सुनिश्चित करें। जून के पहले सप्ताह तक जिलों की समस्याओं का व्यापक आकलन कर समाधान की दिशा में काम हो जाना चाहिए। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी,

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed