{"_id":"686cd535c58a3c2f010fc7a2","slug":"bihar-land-dealer-s-bike-missing-for-five-days-recovered-no-clue-found-yet-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: पांच दिनों से लापता जमीन कारोबारी की बाइक बरामद, अब तक नहीं मिला कोई सुराग; लोगों ने सड़क किया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: पांच दिनों से लापता जमीन कारोबारी की बाइक बरामद, अब तक नहीं मिला कोई सुराग; लोगों ने सड़क किया जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: परिजनों के अनुसार राम लड्डू प्रसाद 4 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे अपनी बाइक से घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिवार ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

लोगों ने की आगजनी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जिले के दानापुर अनुमंडल क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी जमीन कारोबारी और एलआईसी एजेंट राम लड्डू प्रसाद पिछले 5 दिनों से लापता हैं। इस बीच उनकी बाइक खगोल थाना क्षेत्र के नेउरा कॉलोनी के पास लावारिस हालत में बरामद हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
परिजनों ने इस संबंध में दानापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। सोमवार को परिजनों और ग्रामीणों ने जमालुद्दीन चक स्थित खगोल-बिहटा मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण सड़क पर घंटों यातायात ठप रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन लोग किसी भी कीमत पर जाम हटाने को तैयार नहीं हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार राम लड्डू प्रसाद 4 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे अपनी बाइक से घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिवार ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद जमीन कारोबारी के भतीजे पप्पू कुमार ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं कारोबारी की पत्नी नीतू देवी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी, लेकिन वहां से भी कोई ठोस सहयोग नहीं मिला।
पढ़ें: सीवान में सात वर्ष के बच्चे के साथ घिनौना काम, पहले चॉकलेट दिया फिर नहर किनारे किया अप्राकृतिक कृत्य
गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि जब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई कर लापता कारोबारी का पता नहीं लगाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द लापता कारोबारी की तलाश कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।