{"_id":"68c17100c6eacdf81d0d57e1","slug":"bihar-news-digital-revolution-in-revenue-maha-abhiyan-now-your-application-will-be-tracked-through-sms-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: राजस्व महाअभियान में आई डिजिटल क्रांति! अब SMS से ट्रैक होगा आपका आवेदन; जानें कैसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: राजस्व महाअभियान में आई डिजिटल क्रांति! अब SMS से ट्रैक होगा आपका आवेदन; जानें कैसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 10 Sep 2025 06:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Hindi News Today: 16 अगस्त से शुरू हुआ यह महाअभियान 20 सितंबर तक चलाया जाना है। पहले चरण में जमाबंदी पंजी की प्रति प्रिंट, आवेदन प्रपत्र और अंचल माइक्रो प्लान तैयार किया गया। दूसरे चरण में जमाबंदी प्रति और आवेदन प्रपत्र का वितरण किया गया।

सांकेतिक
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में राजस्व महा–अभियान एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है। अब चौथे चरण में दाखिल–खारिज और परिमार्जन से जुड़े सभी आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि आवेदन अपलोड होते ही आवेदक को तुरंत SMS पर आवेदन संख्या मिल भी जाएगी। इससे वे अपने आवेदन की स्थिति को सीधे बिहारभूमि पोर्टल पर ट्रैक कर पाएंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को इसके लिए दिशा–निर्देश जारी किए हैं।

Trending Videos
20 सितंबर तक महाअभियान
16 अगस्त से शुरू हुआ यह महाअभियान 20 सितंबर तक चलाया जाना है। पहले चरण में जमाबंदी पंजी की प्रति प्रिंट, आवेदन प्रपत्र और अंचल माइक्रो प्लान तैयार किया गया। दूसरे चरण में जमाबंदी प्रति और आवेदन प्रपत्र का वितरण किया गया। वहीं, तीसरे चरण में छोटे स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन लिए गए। अब चौथा चरण जो 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसमें सभी आवेदनों का ऑनलाइन अपलोड किया जाना है। पांचवें चरण में आवेदनों का निष्पादन कर इसके लिए अलग से दिशा–निर्देश जारी किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: सहरसा के बाल सुरक्षित गृह में किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
कैसे होगा आवेदन अपलोड?
शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को पहले गैल्वनाइज्ड बॉक्स में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें स्कैन कर महाअभियान पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। सभी कर्मी को हर दिन कम से कम 25 आवेदन ऑनलाइन करने और औसतन 200 आवेदन स्कैन करने का लक्ष्य दिया गया है। यदि इस प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज की कमी मिलती है तो संबंधित रैयत से दस्तावेज लेकर अपलोड करने का काम सौंपा गया है।
ट्रेनिंग वाले कर्मी ही करेंगे काम
इधर, विभाग की ओर से ये भी साफ कर दिया गया है कि यह जिम्मेदारी केवल प्रशिक्षित और दक्ष कर्मियों को ही दी जाएगी, ताकि किसी तरह की त्रुटि न रहे। जिसके बाद आवेदन जमा करने वाले रैयत को तुरंत आवेदन संख्या मिल जाएगी। इस नंबर से वे बिहारभूमि पोर्टल पर लॉग इन कर अपने आवेदन की स्थिति देख सकेंगे।