{"_id":"68c396c1470c9b1f3408806d","slug":"bihar-news-masked-robbers-loot-cash-and-gold-locket-from-marketing-director-in-patna-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पटना में मार्केटिंग डायरेक्टर से लूट, तीन लाख कैश और सोने का लॉकेट लूट ले गए नकाबपोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पटना में मार्केटिंग डायरेक्टर से लूट, तीन लाख कैश और सोने का लॉकेट लूट ले गए नकाबपोश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 12 Sep 2025 09:13 AM IST
विज्ञापन
सार
घटना चिरौरा गांव के पास हुई। पीड़ित का कहना है कि बैग में नकद, बच्चों से जुड़े दस्तावेज और मोबाइल भी थे। लूट की जानकारी पर इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है और पीड़ितों के बयानों में विरोधाभास का हवाला देते हुए जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी देते पीड़ित।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव के पास एक कथित लूट की घटना सामने आई है। चार नकाबपोश लुटेरों ने मार्केटिंग डायरेक्टर को रोककर पिस्टल के बल पर बैग और गले में पानी सोने के लॉकेट लूट लिया। लूटे गए बैग में करीब तीन लाख रुपये थे। हालांकि पुलिस इस मामले को पूरी तरह से संदिग्ध बता रही है। इस मामले में पीड़ित के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है।

Trending Videos
बताया जाता है कि सुपौल के त्रिवेणीगंज के रहने वाले मार्केटिंग डायरेक्टर अमित कुमार अपने सहयोगी रत्नेश कुमार के साथ फुलवारीशरीफ एम्स के रास्ते होते हुए नौबतपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उनका रास्ता जबरन रोक दिया। रास्ता रोक कर अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सबसे पहले इन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकाया। उसके बाद नकाबपोश अपराधियों ने उनके पास से एक बैग और गले का सोने का लॉकेट लूट लिया। लूट की घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा नौबतपुर पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पत्नी के बाद उसकी बहन, अब बेटी के साथ! साली से रचाई शादी, वह भागी तो बेटी से दुष्कर्म
पीड़ितों का कहना है कि लूटे गए बैग में लगभग तीन लाख रुपये नकद, बच्चों से संबंधित कुछ दस्तावेज और एक मोबाइल फोन था। इस लूट की घटना की जानकारी होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी बनी हुई है। हालांकि इस मामले को लेकर नौबतपुर पुलिस ने घटना को संदिग्ध करार दिया है। नोबतपुर पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों के बयान में कई विरोधाभास हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस टीम आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पीड़ितों से भी दोबारा पूछताछ की जा रही है।