Bihar News: तनिष्क शोरूम में लगी भीषण आग, कुछ ही दिन पहले हुई थी बिहार की सबसे बड़ी लूट!
Bhojpur News: भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बिहार के सबसे बड़े लूटकांड के कुछ ही दिनों बाद घटी है।

विस्तार
बिहार के भोजपुर के आरा स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के वक्त शोरूम के अंदर 40 से ज्यादा स्टाफ और ग्राहक मौजूद थे, जिन्हें जान बचाने के लिए छत से दूसरे मकानों में कूदकर बाहर निकलना पड़ा। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा शोरूम धुएं से भर गया, जिससे बाहर निकलने का मुख्य रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है, क्योंकि ठीक एक महीने पहले इसी शोरूम में बिहार की सबसे बड़ी सोना लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह महज इत्तेफाक है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा?


आग पहले पार्किंग से लगी, फिर पूरे शोरूम में फैल गई
घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम की है, जहां पहले पार्किंग में आग लगी और फिर तेजी से पूरे शोरूम में फैल गई। शुरुआत में ग्राहकों और स्टाफ को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि आग लग चुकी है। लेकिन जब धुआं चारों ओर फैलने लगा, तब लोग जान बचाने के लिए छत की ओर भागे।
यह भी पढ़ें- Bihar:‘हुजूर, हमें बचा लीजिए! पति ने दूसरी पत्नी की कर दी थी हत्या, अब मेरी भी जान खतरे में’; पुलिस से गुहार

शोरूम में मौजूद ग्राहकों के मुताबिक, बाहर निकलने का मुख्य रास्ता पूरी तरह धुएं से भर चुका था, जिससे नीचे उतरना नामुमकिन हो गया था। ऐसे में लोगों ने छत पर चढ़कर दूसरे घरों की छतों के सहारे कूदकर बाहर निकलने का रास्ता खोजा।

ग्राहकों ने वेल्डिंग से लगी आग की आशंका जताई
शोरूम में खरीदारी करने आए एक ग्राहक उमेश कुमार ने बताया कि पार्किंग में कई बाइक खड़ी थीं और वहां कुछ मिस्त्री वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान स्पार्क से बाइक में आग लगी, जो कुछ ही देर में पूरे शोरूम में फैल गई।

उन्होंने बताया कि हम अपने परिवार के साथ मंगलसूत्र खरीदने आए थे। अचानक नीचे से धुआं उठने लगा, लेकिन स्टाफ ने किसी को आग के बारे में जानकारी नहीं दी। जब हमें खुद एहसास हुआ कि स्थिति गंभीर हो गई है, तो हम भी छत की ओर भागे और किसी तरह जान बचाई।
यह भी पढ़ें- Bihar News:कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से कटीं दो महिलाएं, मौके पर ही मौत; दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप

दमकल की चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। डिस्ट्रिक्ट फायर सेफ्टी ऑफिसर सुभाष सिंह ने बताया कि अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल मशीनों के जरिए शोरूम के अंदर मौजूद गैस और धुएं को निकाला जा रहा है। आग से हुए नुकसान का भी अभी तक सही आकलन नहीं किया जा सका है।
यह भी पढ़ें- आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड:दो घंटे के अंदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लुटेरों से मुठभेड़; तीन झोले में आभूषण बरामद

बिहार के सबसे बड़े लूटकांड के बाद अब आग की घटना
गौरतलब है कि कुछ ही हफ्ते पहले इसी तनिष्क शोरूम में बिहार के सबसे बड़े सोना लूटकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें 11 करोड़ रुपये के सोने और हीरे की लूट हुई थी। शुरू में शोरूम स्टाफ ने 25 करोड़ की लूट की बात कही थी, जिससे पूरे बिहार में हड़कंप मच गया था। बाद में पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि लूट की कुल रकम 11 करोड़ रुपये थी। अब उसी शोरूम में अचानक लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह एक महज इत्तेफाक है, या फिर लूटकांड के किसी बड़े राज को छिपाने की कोई साजिश? शहर में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।