Bihar News: कांग्रेस छोड़ने वाले शकील अहमद की बढ़ाई गई सुरक्षा, राहुल गांधी पर लगाए थे गंभीर आरोप
Shakeel Ahmad v Rahul Gandhi: पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद को राहुल गांधी के खिलाफ बोलना भारी पड़ गया है।उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने उन पर हमले का आदेश दिया है। इसके बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। जानिए क्या है पूरा मामला?
विस्तार
कांग्रेस छोड़ चुके वरिष्ठ नेता शकील अहमद के पटना स्थित आवास के बाहर बिहार पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। यह कदम उस समय उठाया गया है, जब शकील अहमद ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर उनके पटना और मधुबनी स्थित आवासों पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। शकील अहमद ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दावा किया कि कांग्रेस के कुछ सहयोगियों ने उन्हें “गुप्त रूप से” जानकारी दी है कि 27 जनवरी को उनके पटना और मधुबनी स्थित घरों पर हमला किया जा सकता है। उन्होंने कथित साजिश के सबूत के तौर पर कुछ व्हाट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं।
इस मामले पर शकील अहमद ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, विशेषकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब शीर्ष नेतृत्व सिर्फ राहुल गांधी तक सीमित रह गया है और पार्टी पर उनका पूर्ण नियंत्रण है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए शकील अहमद ने कहा कि मैंने लिखा है कि कांग्रेस के कुछ सहयोगियों ने मुझे गुप्त रूप से बताया कि कल मेरे मधुबनी और पटना स्थित घर पर हमला हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि यह कथित साजिश उनके द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयानों के बाद रची गई है। शकील अहमद ने राहुल गांधी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कई नेता रोजाना राहुल गांधी पर बयान देते हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता।
'लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया था'
शकील अहमद ने कहा कि अमित शाह जी हर दिन राहुल गांधी पर बयान देते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती? मैं तो अब कांग्रेस में भी नहीं हूं। कांग्रेस से अपने संबंधों को स्पष्ट करते हुए शकील अहमद ने कहा कि वह कांग्रेस के दुश्मन नहीं, बल्कि शुभचिंतक हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने किसी अन्य पार्टी में शामिल न होने का संकल्प लिया है और उनका अंतिम वोट भी कांग्रेस को ही जाएगा। कांग्रेस से अलग हुए शकील अहमद ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने और पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को एकजुट कर वरिष्ठ और स्थापित नेताओं को पार्टी से बाहर करने की रणनीति बनाई है।
Shakeel Ahmad v Rahul Gandhi: राहुल को असुरक्षित नेता बताने वाले पूर्व कांग्रेस सांसद का दावा- मिल रही धमकियां
राहुल गांधी पर यह आरोप भी लगाए थे
एएनआई से बातचीत में शकील अहमद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को इसलिए आगे बढ़ा रहे हैं ताकि वरिष्ठ नेताओं को बाहर कर उनकी जगह ऐसे लोगों को लाया जाए, जो उनकी तारीफ करें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी लोकप्रिय और अनुभवी नेताओं के साथ काम करने में असहज महसूस करते हैं और नेहरू-गांधी परिवार से होने के कारण उनमें श्रेष्ठता का भाव है। फिलहाल शकील अहमद के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.