Bihar Politics : सीएम नीतीश ने की सौगातों की बौछार, रोहतास को दिया 921 करोड़ रुपये की 124 योजनाओं का तोहफा
Bihar Election : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रोहतास जिले को 921 करोड़ की 124 योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और इसमें केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सासाराम में एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 में सरकार बनने के बाद से ही राज्य में कानून का राज है। हम लगातार 20 वर्षों से विकास कार्य में लगे हैं। पहले की सरकार में कोई काम नहीं हुआ। लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था और शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि का बुरा हाल था। उन लोगों ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया, लेकिन जब हम लोग सरकार में आए तो हर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से शुरू कराया गया। आज प्रदेश में किसी प्रकार का डर या भय का वातावरण नहीं है। लोग प्रेम, भाईचारे और शांति के साथ रह रहे हैं और हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा भी नहीं होता।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व सांसद महाबली सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व विधायक अशोक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, प्रदेश नेता डॉ. निर्मल कुशवाहा, पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, ललन पासवान, सत्यनारायण यादव, श्याम बिहारी राम, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सरकार की गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में ही हमने बड़े पैमाने पर नए स्कूल खोलकर नियोजित शिक्षकों की बहाली की। आज प्रदेश में 2,80,973 नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन गए हैं। बड़े पैमाने पर कब्रिस्तानों एवं 60 वर्ष से पुराने हिंदू मंदिरों की घेराबंदी की जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में भी बहुत सुधार किया गया है। अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज की पूरी व्यवस्था है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने औसतन 11,600 मरीज आते हैं। आज प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज हैं और 20 का काम चल रहा है। वहीं रोहतास के बारे में उन्होंने कहा कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला आईटीआई, जीएनएम संस्थान, पैरामेडिकल संस्थान और पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गई है।
प्रदेश में सड़कों का बिछा जाल
राज्य में बड़ी संख्या में सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। पहले पटना आने में काफी समय लगता था, लेकिन आज सड़कों के बन जाने से समय कम लगता है। वहीं सात निश्चय योजना के तहत भी हर घर बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, पक्की सड़क, सोलर स्ट्रीट लाइट, हर खेत तक सिंचाई का पानी, दवा सहित सभी कार्य हो रहे हैं।
एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार व नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाओं को रोजगार के लिए दस हजार रुपए दिए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से भी रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही सरकार ने आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है।
महिलाओं को दिया आरक्षण
उन्होंने कहा कि पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है और जीविका दीदियों की संख्या एक लाख 40 हजार हो गई है। अगर देश की बात करें तो पुलिस में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धजन, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 कर दी गई है तथा 74 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए सहायता राशि दी जा रही है।
बिहार के विकास में केंद्र का सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के लिए सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की है। साथ ही बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिम कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना और पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा भी शामिल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
जिले के लाभुकों से संवाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जीविका दीदियों, पेंशनधारियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि पेंशन राशि बढ़ने और 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से बिहार के गरीब परिवारों को बहुत लाभ मिल रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और लोग अब बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रहे हैं।
रोहतास को मिली कई योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रोहतास जिले में 921 करोड़ रुपए की लागत से 124 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने शहर के बेदा स्थित कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण कर रिमोट से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें- Congress Bihar: बिहार में कांग्रेस सरकार का सपना जमीन पर आएगा? राहुल गांधी ने इस साल किसपर साधा निशाना, समझें
इन योजनाओं में शामिल हैं
-
66.89 करोड़ की लागत से रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण
-
147 करोड़ की लागत से कुदरा-चेनारी-मल्लीपुर पथ का चौड़ीकरण
-
25.98 करोड़ की लागत से इन्द्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण
-
2.67 करोड़ की लागत से कोचस में पुराने बस स्टैंड की जगह नए बस स्टैंड का निर्माण
-
9.01 करोड़ की लागत से पुरानी जीटी रोड से बबुरा मोड़ तक कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण
-
26.77 करोड़ की लागत से नोखा-नासरीगंज पथ में सोन नहर पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण
-
177.20 करोड़ की लागत से डेहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजपुर पथ एवं आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरा तालाब पथ का चौड़ीकरण
-
5.99 करोड़ की लागत से डेहरी-बिक्रमगंज-दिनारा पथ के दिनारा बाजार भाग एवं नटवार बाजार भाग में नाला निर्माण
-
54.09 करोड़ की लागत से कोचस में आरा-मोहानिया पथ पर बाईपास का निर्माण आदि।
ये भी पढ़ें- Live CWC Meeting LIVE: खरगे बोले- BJP नीतीश कुमार को बोझ मानती है, पायलट बोले- कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी