Bihar SIR: जिंदा शख्स को बना दिया मुर्दा, वोटर लिस्ट से नाम गायब! पीड़ित बोला...'लेकिन मैं तो जीवित हूं'
Bihar: मुद्रिका शर्मा के पास 2005 में जारी वोटर आईडी (नंबर BLJ 5973 714) मौजूद है। उन्होंने बताया कुछ दिन पहले बीएलओ हमारे घर आई थीं। मैंने और पत्नी ने फॉर्म भरा और जरूरी दस्तावेज भी जमा किए। इसके बावजूद जब ड्राफ्ट सूची आई तो दोस्तों ने बताया कि मेरा नाम मृत घोषित कर काट दिया गया है।
विस्तार
विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान में गंभीर लापरवाही सामने आई है। कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया गांव में 44 वर्षीय मुद्रिका शर्मा को मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने एक अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की थी। इसी के बाद यह मामला उजागर हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सूची में जीवित मुद्रिका शर्मा को मृत दिखाकर उनका नाम हटा दिया गया है।
मृत घोषित कर काटा नाम
मुद्रिका शर्मा के पास 2005 में जारी वोटर आईडी (नंबर BLJ 5973 714) मौजूद है। उन्होंने बताया कुछ दिन पहले बीएलओ हमारे घर आई थीं। मैंने और पत्नी ने फॉर्म भरा और जरूरी दस्तावेज भी जमा किए। इसके बावजूद जब ड्राफ्ट सूची आई तो दोस्तों ने बताया कि मेरा नाम मृत घोषित कर काट दिया गया है। अब समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग पर “वोट चोरी” और सूची में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राज्यभर में “वोट अधिकार यात्रा” भी कर रहा है।
पढ़ें: 'उनके शासन काल में लोगों को साइकिल नसीब नहीं थी, आज मोटरसाइकिल...', राहुल गांधी पर शाहनवाज हुसैन का तंज
प्रशासन की सफाई
इस मामले पर मोहनिया एसडीएम अनीरुद्ध पांडे ने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से सूची से हटा दिया गया है, तो वह संबंधित बीएलओ से मिलकर आवश्यक कागजात जमा करें। सत्यापन के बाद उनके नाम को पुनः मतदाता सूची में शामिल कर दिया जाएगा।”