Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Election Result: Don't even think about travelling on these roads in Patna on November 14th. Find out wh
{"_id":"6915a5f1221bd2f0c1050c62","slug":"bihar-election-result-don-t-even-think-about-travelling-on-these-roads-in-patna-on-november-14th-find-out-wh-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Elections Result: 14 नवंबर को पटना की इन सड़कों पर जाने की सोचिएगा भी मत, जानिए कौन से मार्ग रहेंगे बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Elections Result: 14 नवंबर को पटना की इन सड़कों पर जाने की सोचिएगा भी मत, जानिए कौन से मार्ग रहेंगे बंद
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 13 Nov 2025 03:03 PM IST
Link Copied
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतगणना शुक्रवार को पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसमें 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शामिल है। इसको लेकर इस क्षेत्र में ट्रैफिक रूट में भरी बदलाव किए गए हैं। बोरिंग रोड चौराहा से ए०एन० कॉलेज की ओर एवं मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग में तथा बोरिंग रोह में पानी टकी मोड़ से ए०एन० कॉलेज की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में सामान्य वाहनों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। बोरिंग रोड में राजापुर पुल से पंत भवन यानी पुराने हड़ताली चौक तक सभी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार पाटलिपुत्रा गोलंबर से एएन कॉलेज/पानी टंकी की ओर सभी प्रकार व्यवसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में इन वाहनों का परिचालन अन्य वैकल्पिक मार्ग से होगा। शिवपुरी रेलवे कॉसिंग से ए०एन० कॉलेज पटना (दुर्गा मंदिर) मोड़ तक मार्ग सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेन्ट) के वाहन बेली रोड से हड़ताली चौक होते हुए दीधा आर ब्लॉक नई पथ (अटल पथ) होकर ए०एन० कॉलेज के पीछे तक आयेगी और अटल पथ के किनारे एक लेन में वाहन पार्क करेंगे और वहाँ से पैदल ए०एन, कॉलेज तक आयेंगे। कुर्जी मोड़ यानी पाटलिपुत्रा गोलम्बर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सहयोग हॉस्पीटल (पाटलिपुत्रा) के पास खाली मैदान में करेंगे। वहीं मतगणना अभिकर्ता पैदल एएन कॉलेज आयेंगे। मतगणना अभिकर्ता के वाहन राजापुर पुल / पाटलिपुत्रा गोलम्बर/बेली बोरिंग रोड/हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड में नहीं आयेगे। वेली बोरिंग रोड से आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन बोरिंग रोड में तपस्या मोड तक ही आयेगी। वहाँ से अभ्यर्थी ए०एन० कॉलेज पैदल आयेंगे। ये वाहन तपस्या मोड़ से वाहनों को सहदेव महतो मार्ग में पार्क कराई जायेगी अथवा तपस्या मोड़ से मोहिनी मोड़ होते हुए लोहियाचक्र पथ नीचे से दरोगा राय पथ में किनारे फ्लैक में पार्क करेंगे। इसी प्रकार पाटलिपुत्रा यानी कुर्जी की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही आयेंगी, वहाँ से अभ्यर्थी ए०एन० कॉलेज पैदल आएंगे। इन वाहनों की पार्किंग अटल पथ पर सड़क के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे। अग्निशमन, एम्बुलेन्स, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, मतगणना कार्य से जुड़े वाहनों, पासधारक वाहनों एवं अन्य अनिवार्य सेवा के वाहनों को इसके लिए छुट रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।