{"_id":"68f89fe5f5c5267a600097d8","slug":"bihar-vidhan-sabha-nalanda-news-india-alliance-claims-in-nalandas-rajgir-patna-news-c-1-1-noi1243-3543169-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: 'तेजस्वी के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव', राजगीर में बोले भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: 'तेजस्वी के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव', राजगीर में बोले भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election 2025: भट्टाचार्य ने बताया कि कल पटना में महागठबंधन पूरी सूची का एलान करेगा और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की भी घोषणा होगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव तेजस्वी यादव के चेहरे पर लड़ा जाएगा, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, बिल्कुल, बिल्कुल।
महागठबंधन का खोला गया कार्यालय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव की गरमाहट बढ़ते हुए राजगीर विधानसभा क्षेत्र में भाकपा माले के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन की ओर से जोरदार हमला बोलते हुए मौजूदा एनडीए सरकार के खिलाफ जनता के गुस्से को आवाज दी। भाकपा माले के उम्मीदवार विश्वनाथ चौधरी के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम में भट्टाचार्य ने साफ तौर पर कहा कि यह चुनाव बिहार में सरकार बदलने वाला चुनाव है।
Trending Videos
मीडिया से विशेष बातचीत में दीपंकर भट्टाचार्य ने राजगीर की चुनावी चुनौती का आकलन करते हुए कहा कि पूरा बिहार इस समय बदलाव की मांग कर रहा है और राजगीर में तो अलग से ही बदलाव की जरूरत है। लंबे समय से भाजपा और जदयू के एनडीए गठबंधन से लोग परेशान हैं। विश्वनाथ चौधरी जी लोगों की इसी आकांक्षा को साकार करने के लिए मैदान में उतरे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास के दावों पर सवाल
नीतीश कुमार की सरकार के विकास के दावों पर करारा प्रहार करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में विकास का मतलब सिर्फ फ्लाईओवर और बाईपास बनाकर रह गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आप फ्लाईओवर से नीचे उतरते हैं या बाईपास से किसी शहर-कस्बे के अंदर जाते हैं, तो गांव की बात छोड़ दीजिए, आपको सिर्फ गरीबी और बेरोजगारी ही दिखाई देती है। 20 साल नीतीश जी को मौका दिया गया, डबल इंजन को भी मौका दिया गया, लेकिन आज बिहार परेशान है।
महिला योजना पर तीखा हमला
भाकपा माले नेता ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के नाम पर सबसे बड़ा झांसा है। यह दरअसल मुख्यमंत्री महिला कर्जदार योजना है। अमित शाह ने खुद साफ किया है कि वे 10,000 रुपये देकर महिलाओं को और ज्यादा कर्ज दिलवाएंगे। जबकि महिलाएं तो कर्ज से परेशान हैं, वे कर्ज माफी की मांग कर रही हैं।
पढे़ं: केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- वो लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं
रोजगार और संविधान सुरक्षा का मुद्दा
भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन के रोजगार के वादे को रेखांकित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने आज ही घोषणा की है कि सभी जीविका दीदियों को पक्की सरकारी नौकरी मिलेगी और उनका वेतनमान 30,000 रुपये तय होगा। उन्होंने कहा कि हर घर में रोजगार पहुंचे, सरकारी नौकरी मिले। सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाए, आउटसोर्सिंग खत्म हो। बिहार में पलायन पर रोक लगे और प्रदेश रोजगार तथा संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े। दलित समुदाय पर बढ़ते हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भी संविधान खतरे में है और इसीलिए इंडिया गठबंधन पूरी एकता के साथ चुनाव लड़ रहा है।
गठबंधन में एकता का दावा
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर भट्टाचार्य ने विश्वास जताया कि 245 सीटों में अगर दो-तीन जगह कोई समन्वय का मुद्दा रह भी जाए तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई के बीच स्थानीय स्तर पर बातचीत हो रही है। बछवाड़ा और बिहार शरीफ की सीटों को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन माले में कहीं कोई झगड़ा नहीं है। हम पूरी यूनिटी के साथ हैं। भट्टाचार्य ने बताया कि कल पटना में महागठबंधन पूरी सूची का ऐलान करेगा और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की भी घोषणा होगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव तेजस्वी यादव के चेहरे पर लड़ा जाएगा, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, बिल्कुल, बिल्कुल।
बदलो सरकार, बदलो बिहार' का नारा
अपनी बात समाप्त करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह चुनाव बिहार में सरकार बदलने वाला चुनाव है। 'बदलो सरकार, बदलो बिहार' के नारे के साथ यह चुनाव तेजस्वी यादव के चेहरे पर लड़ा जाएगा। इस अवसर पर महागठबंधन के विभिन्न दलों के जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजगीर विधानसभा क्षेत्र में भाकपा माले की ताकत आजमाने के लिए विश्वनाथ चौधरी के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत इसी कार्यक्रम के साथ हो गई है।