सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   bjp leader bihar deputy cm samrat chaudhary targets congress party on news nepal india pakistan controversy

Nepal India: 'नेपाल में ऐसा नहीं होता, अगर कांग्रेस भूल नहीं करती'- बिहार के डिप्टी सीएम ने पाक का भी नाम लिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Thu, 11 Sep 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Samrat Chaudhary on Nepal India : नेपाल से जहां यह बात वायरल है कि उसने भारत की बात नहीं मानी, इसलिए यह हाल है; वहीं अब बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कह दिया है कि काश, कांग्रेस वह भूल नहीं करती तो नेपाल आज भारत का हिस्सा होता।

bjp leader bihar deputy cm samrat chaudhary targets congress party on news nepal india pakistan controversy
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में अराजक स्थिति का असर बिहार के सीमावर्ती जिलों तक देखा जा रहा है। बुधवार को मुख्य सचिव ने सीमावर्ती जिलों के साथ बैठक कर एलर्ट रहने कहा है। हालात सुधर नहीं रहे। इस बीच नेपाल की ओर से एक बात वायरल हो रही है कि उसने भारत की बात नहीं मानी, इसलिए उसका यह हाल है। भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के नेताओं ने भी उन बातों को शेयर किया कि 'जो राम का नहीं, वह काम का नहीं'। मतलब, अयोध्या को लेकर नेपाल के रुख की सजा उसे मिल रही है। लेकिन, अब बिहार के उप मुख्यमंत्री ने नेपाल की आग में कांग्रेस को भी समेट लिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने भूल नहीं की होती तो आज नेपाल और पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा होते और यहां की तरह समृद्ध-स्थिर होते।

loader
Trending Videos


नेपाल-पाकिस्तान पर सम्राट चौधरी ने क्या कहा
बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने नेपाल के मसले पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा- "यह सब कांग्रेस की भूल है। वहां आज अराजकता इसलिए हो रही है क्योंकि कांग्रेस ने इन देशों को अलग रखा। नेपाल यदि भारत का अंग होता तो वहां शांति भी होती और खुशहाली भी होती।" नेपाल के हालात पर उन्होंने कहा कि लोगों में असंतोष होता है, लेकिन इस तरह की अराजकता नहीं होनी चाहिए। अपनी बात कहते हुए उन्होंने पाकिस्तान का भी नाम लिया। कहा- "यदि पाकिस्तान भारत का अंग रह जाता तो वह भी हमारे देश के साथ समृद्ध होता। मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि यह कांग्रेस की भूल है, जिसके चलते यह सब हमको देखना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सम्राट ने बिहार के पर्व-त्योहारों पर दी जानकारी
इससे पहले, सम्राट चौधरी ने बताया कि दशहरा, दीपावली, छठ और होली पर दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों और कामगारों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन में अंतर्राज्यीय बस परिचालन पर विशेष छूट देने के लिए राज्य सरकार ने 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। पीपीपी मॉडल के तहत चलने वाली डीलक्स Non-AC, डीलक्स AC और डीलक्स स्लीपर AC बसों के किराए में राहत दी जाएगी। चूंकि वर्तमान बजट मद में केवल 10 करोड़ रुपये का ही प्रावधान है, इसलिए शेष राशि बिहार आकस्मिकता निधि (BCF) से अग्रिम उपलब्ध कराई जाएगी। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed