{"_id":"68c2cab6ee6c5e6166047a35","slug":"congress-party-clear-stand-on-bihar-cm-face-from-opposition-tejashwi-yadav-in-question-bihar-eleciton-2025-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election : कांग्रेस ने बताया- बिहार में विपक्षी गठबंधन से सीएम फेस कौन तय करेगा; सीटों पर 'समझौता' होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election : कांग्रेस ने बताया- बिहार में विपक्षी गठबंधन से सीएम फेस कौन तय करेगा; सीटों पर 'समझौता' होगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 11 Sep 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election Updates : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से अगले मुख्यमंत्री का चेहरा तय है। विपक्षी गठबंधन में राजद तेजस्वी यादव को मान रहा है, लेकिन उसे कांग्रेस की घोषणा का इंतजार है। राहुल गांधी ने टाला, मगर कृष्णा अल्लावरु ने तो...

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूछे सवाल को सीधे-सीधे टाल दिया था। उसके पहले भी और बाद में भी, राष्ट्रीय जनता दल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का निर्विवाद चेहरा मान रहा है। महागठबंधन के दल विकासशील इंसान पार्टी ने भी तेजस्वी के नाम पर मुहर लगा रखी है। लेकिन, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दरम्यान और उसके बाद से कभी भी कांग्रेस इसपर सीधा जवाब नहीं दे रही थी। अब कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने इस सवाल पर कहा कि यह अभी हम-आप तय नहीं करें, जनता चुनाव में यह तय करेगी।

Trending Videos
कृष्णा अल्लावरु ने सीएम फेस पर क्या कहा
पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी ने मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर सीधा कहा- "मुख्यमंत्री का चेहरा बिहार तय करेगा। बिहार की जनता तय करेगी। आप धैर्य रख कर देखिए। चिंता मत कीजिए।" सीट शेयरिंग पर उन्होंने एक संकेत यह दिया कि कांग्रेस 70 सीटों की जिद में थोड़ी राहत दे सकती है। अल्लावरु ने सीट बंटवारे के सवाल पर कहा- "सब कुछ ठीक हो जाएगा। सीट शेयरिंग पर बातचीत अच्छी तरह चल रही है। हर बैठक में ज्यादा से ज्यादा सीटों को क्लियर करने का प्रयास हो रहा है। हम संतुष्ट हैं और लगता है कि आने वाले दिनों में इस पर अच्छी प्रोग्रेस दिखेगी। जहां तक सीटों के घटाने का सवाल है तो कोई भी गठबंधन हो, अगर उसमें नए दल आएंगे तो मौजूदा पार्टनर को थोड़ा-थोड़ा त्याग करना ही पड़ेगा। यही गठबंधन धर्म भी है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
'पटना और दिल्ली में वोट चोरी से बनी सरकार'
अल्लावरु ने पटना में लाठीचार्ज को लेकर कहा कि "पटना और दिल्ली में सरकार वोट चोरों की है। जो वोट चोरी से बनी सरकार है, वह जनता पर लाठीचार्ज करती है। अडानी को सस्ते दाम में हजारों एकड़ जमीन देती है। जनता के लिए काम नहीं करती है, क्योंकि उसे पता है कि वह आम वोटरों के मत से तो जीते नहीं, वोट चोरी से जीते हैं। ऐसी सरकार जनता के खिलाफ काम करती है। जनता पर जुल्म करती है। बड़े-बड़े माफिया और गैंगस्टर का भला करती है। वोट चोर बेरोजगारी कम नहीं कर रहे। महंगाई कम नहीं कर रहे। क्राइम कम नहीं कर रहे। पेपर लीक कम नहीं कर रहे। शिक्षा व्यवस्था नहीं सुधार रहे। स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधार रहे। किसानों की समस्याओं का हल नहीं कर रहे।"