{"_id":"68f75af925147f701a0c6fd8","slug":"four-people-including-a-father-and-son-drowned-while-bathing-at-the-balua-ganga-ghat-patna-news-c-1-1-noi1443-3540601-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बलुआ गंगा घाट पर स्नान के दौरान पिता-पुत्र समेत 4 डूबे, 3 को सुरक्षित निकाला गया, एक की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बलुआ गंगा घाट पर स्नान के दौरान पिता-पुत्र समेत 4 डूबे, 3 को सुरक्षित निकाला गया, एक की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Tue, 21 Oct 2025 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम दोपहर करीब दो बजे मौके पर पहुंची और गंगा नदी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है।

स्नान के दौरान पिता पुत्र समेत चार डूबे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ गंगा घाट पर मंगलवार को स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा में स्नान करने गए एक ही परिवार के पिता-पुत्र समेत चार लोग अचानक गहरे पानी में डूब गए। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक युवक अभी भी लापता है।
जानकारी के अनुसार, बिहिया थाना क्षेत्र के जज बाजार निवासी अनिल प्रसाद अपने बेटे रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार और विश्वजीत कुमार के साथ बलुआ घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक विश्वजीत गहरे पानी में चला गया। पुत्र को डूबता देख पिता और दो भाई उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन सभी गहरे पानी में फंस गए।
पढ़ें: अपने ही बयान में उलझे दीपांकर भट्टाचार्य, आरके सिंह की बात का किया समर्थन, फिर बदलनी पड़ी बात
घटना की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और बड़ी मशक्कत के बाद अनिल प्रसाद, रंजीत कुमार और अमरजीत कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं विश्वजीत कुमार का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम दोपहर करीब दो बजे मौके पर पहुंची और गंगा नदी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बिहिया थाना क्षेत्र के जज बाजार निवासी अनिल प्रसाद अपने बेटे रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार और विश्वजीत कुमार के साथ बलुआ घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक विश्वजीत गहरे पानी में चला गया। पुत्र को डूबता देख पिता और दो भाई उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन सभी गहरे पानी में फंस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: अपने ही बयान में उलझे दीपांकर भट्टाचार्य, आरके सिंह की बात का किया समर्थन, फिर बदलनी पड़ी बात
घटना की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और बड़ी मशक्कत के बाद अनिल प्रसाद, रंजीत कुमार और अमरजीत कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं विश्वजीत कुमार का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम दोपहर करीब दो बजे मौके पर पहुंची और गंगा नदी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।