{"_id":"68f72e7c16c7c156d6069a61","slug":"bihar-election-upendra-kushwaha-said-nitish-kumar-is-the-chief-ministerial-face-of-nda-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: उपेंद्र कुशवाहा बोले- एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही हैं, बहुमत के साथ बनेगी सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: उपेंद्र कुशवाहा बोले- एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही हैं, बहुमत के साथ बनेगी सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 21 Oct 2025 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Nitish Kumar : एनडीए की जीत के बाद मुख्यमंत्री किसे चुना जाएगा? यह सवाल आज भी सियासी गलियारे में है। अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इस सवाल का जवाब दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा...

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीएम फेस पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ सियासी घमासान जारी है। पिछले कुछ दिनों से उठ रहे सवाल पर एनडीए के एक घटक दल (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिकिया दी है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। एनडीए इस बार भी उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। हमलोग इस चुनाव में बहुमत से सरकार बनाएंगे। इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही शपथ ग्रहण होगा।

Trending Videos
वहीं एनडीए में सबकुछ ठीक है क्या? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है। सबकुछ ठीक है। गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में भी कहा कि हमलोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दल नीतीश कुमार के अनुभव और प्रशासनिक दक्षता पर भरोसा रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar Election: ललन सिंह बोले- 2020 में सीएम नहीं बनना चाहते थे नीतीश कुमार, पीएम मोदी ने आग्रह किया तब मान गए
गृह मंत्री बोले थे- चुनाव के बाद विधायक दल के नेता तय करेंगे
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह से एक चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में जब सवाल किया गया कि अगर बिहार चुनाव में एनडीए जीतता है तो क्या आप नीतीश कुमार बनाएंगे? तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं भला कौन होता हूं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला। इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है। बिहार चुनाव के बाद जब सभी दल एकजुट होंगे विधायक दल के नेता बैठेंगे तो अपना नेता तय कर लेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है नीतीश कुमार पर न सिर्फ भाजपा बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला विधायक दल के नेता आपस में बैठकर तय कर लेंगे।
Bihar Election: एनडीए में CM फेस पर अब भी सवाल, गृह अमित शाह बोले- चुनाव के बाद गठबंधन मिलकर तय करेगा
चिराग ने कहा था- सारे दलों के विधायक आपस में बैठकर मुख्यमंत्री तय करेंगे
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सामान्य प्रक्रिया की बात की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग चुनाव लड़ रहे हैं। हर विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चुने जाने की प्रकिया होती है। गठबंधन में मुख्यमंत्री चुने जाने की यही प्रकिया है। एनडीए पांच दलों का गठबंधन है। चुनाव के बाद सारे दलों के विधायक आपस में बैठकर मुख्यमंत्री तय करेंगे। यह एक संवैधानिक प्रकिया है। हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।