सब्सक्राइब करें

हीरो एशिया कप 2025: बिहार के राजगीर में पहुंची मलेशियाई टीम, कप्तान मरहान जलील बोले- भारत को हराना आसान नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगीर Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 23 Aug 2025 11:51 AM IST
सार

हीरो एशिया कप 2025: टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने गर्मजोशी भरे स्वागत पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हम इस शानदार स्वागत के लिए आभारी हैं। हमें खुशी है कि हम समय से पहले यहां पहुंचे और कुछ अभ्यास मैच भी खेल पाएंगे।

विज्ञापन
Hero Asia Cup 2025 Malaysian Hockey Team Arrives Captain Marhan Jalil Admits Defeating India Will Be Tough
मलेशियाई टीम - फोटो : अमर उजाला
loader

शनिवार सुबह मलेशिया की राष्ट्रीय हॉकी टीम प्रतिष्ठित हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 में हिस्सा लेने के लिए राजगीर पहुंची। पिछली बार जकार्ता में हुए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार टीम खिताब जीतने के इरादे से उतरी है। टीम के कप्तान मरहान जलील ने आगमन पर उत्साह जताते हुए कहा कि राजगीर आकर बेहद खुशी हो रही है। हमारी तैयारियां मजबूत रही हैं और हम शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं।

Trending Videos
Hero Asia Cup 2025 Malaysian Hockey Team Arrives Captain Marhan Jalil Admits Defeating India Will Be Tough
राजगीर पहुंची मलेशियाई टीम - फोटो : अमर उजाला

उन्होंने कहा कि मेजबान भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने एफआईएच प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों का सामना किया है और उनके पास बेहतरीन अनुभव है। जलील ने मौजूदा चैंपियन कोरिया को भी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बताया। उन्होंने कहा कि कोरिया बेहद मजबूत टीम है। इस साल हमने उनके खिलाफ खेला है और वे काफी फिट और तेज नजर आ रहे हैं। हमारा पहला लक्ष्य सुपर-4 में जगह बनाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Hero Asia Cup 2025 Malaysian Hockey Team Arrives Captain Marhan Jalil Admits Defeating India Will Be Tough
राजगीर पहुंची मलेशियाई टीम - फोटो : अमर उजाला

टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने गर्मजोशी भरे स्वागत पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हम इस शानदार स्वागत के लिए आभारी हैं। हमें खुशी है कि हम समय से पहले यहां पहुंचे और कुछ अभ्यास मैच भी खेल पाएंगे। हमारी टीम युवा है और हमारा मुख्य लक्ष्य 2028 ओलंपिक व अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है। हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया और अब सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट भी खेलना है।

पढ़ें; जहानाबाद में फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों में घुसा पानी, अफरा-तफरी का माहौल

Hero Asia Cup 2025 Malaysian Hockey Team Arrives Captain Marhan Jalil Admits Defeating India Will Be Tough
खिलाड़ी का स्वागत - फोटो : अमर उजाला

उन्होंने कहा कि यहां हमारा मकसद अच्छा प्रदर्शन करना है। हम इस प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हैं और पदक जीतने का इरादा रखते हैं। गौरतलब है कि मलेशिया 29 अगस्त को टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मलेशिया पूल-बी में कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे के साथ है, जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कज़ाख़स्तान शामिल हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed