सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   In Buxar, the BJP made a political bet on former IPS officer Anand.

Bihar Election: बक्सर में भाजपा ने पूर्व आईपीएस आनंद पर लगाया दांव, पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने किया ये वादा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बक्सर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 27 Oct 2025 10:01 PM IST
सार

पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने बक्सर विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के समर्थन में प्रभा गैलेक्सी, बाईपास रोड स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता की। पढ़ें पूरी खबर।
 

विज्ञापन
In Buxar, the BJP made a political bet on former IPS officer Anand.
BJP उम्मीदवार आनंद मिश्रा को साथ लेकर पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे प्रेसवार्ता करते हुए। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में भारत सरकार के पूर्व मंत्री और बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने बक्सर विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के समर्थन में प्रभा गैलेक्सी, बाईपास रोड स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता की।


अपने संबोधन में अश्विनी चौबे ने बक्सरवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठी मईया सबके जीवन में खुशियां और मिठास भर दें। छठ पूजा की महत्ता अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसकी गूंज पूरे भारत और विदेशों तक सुनाई दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


'जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे'
उन्होंने कहा कि बक्सर ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यही वह भूमि है जहाँ भगवान श्रीराम ने शिक्षा प्राप्त की, ताड़का का वध किया और माता अहिल्या का उद्धार हुआ था। अश्विनी चौबे ने कहा कि भाजपा ने बक्सर के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।  उन्होंने विश्वास जताया कि आनंद मिश्रा बक्सर के विकास और जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : जदयू और भाजपा के बाद अब राजद ने लिया एक्शन, अपने 18 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर

एनडीए की सरकार जरूरी
पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में कुछ कमियों के कारण हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हैं और वही गलती दोबारा नहीं होगी। उन्होंने जिले की तीनों अन्य विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों राजपुर से जदयू के संतोष कुमार निराला, डुमरांव से जदयू के राहुल सिंह और ब्रह्मपुर से लोजपा के हुलास पांडेय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश और दुनिया को अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed